• आरबीएसके की टीम ने दो बच्चों को किया है चयनित
• मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना में शामिल है बाल हृदय योजना
• अब तक कई नौनिहालों को मिल चुकी है नई जिन्दगी
छपरा /प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल बाल हृदय योजना से जन्मजात दिल में छेद से ग्रसित बच्चों के लिए जीवनदायनी साबित हो रही है। सारण जिले के अब कई बच्चों का इस योजना के तहत सर्जरी किया जा चुका है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा चयनित सारण जिले के एकमा प्रखंडा के नवतन गांव निवासी द्वारिका प्रसाद के तीन वर्षीय पुत्र राम रतन कुमार प्रसाद व इनायतपुर गांव निवासी विनोद साह के तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को बाल हृदय योजना के तहत हार्ट के निःशुल्क ऑपरेशन एम्बुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दोनों बच्चों को पटना हवाई अड्डे से निःशुल्क हवाई यात्रा के माध्यम से अहमदाबाद पहुंचाया जाएगा। जहां श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में इन बच्चों का ऑपरेशन किया जाएगा।
फ्लाइट से अहमदाबाद भेजे गये दोनों बच्चे:
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सारण जिले से कुल दो बच्चों को दिल के ऑपरेशन हेतु अहमदाबाद भेजा जा रहा है। जिसमें एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्र के एक-एक बच्चे चयनित किए गए है। डॉ. अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बिहार के विभिन्न जिलों के कुल 21 बच्चे इस ऑपरेशन हेतु अहमदाबाद हेतु गुरुवार को अपराह्न में हवाई मार्ग से रवाना होंगे।
प्रखंड स्तर पर आरबीएसके की टीम करती है स्क्रीनिंग :
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों की पहचान के लिए जिलास्तर पर स्क्रीनिंग की जाती है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं। जहां से बच्चों को इलाज के लिए आइजीआइएमएस या फिर अहमदाबार रेफर किया जाता है। स्क्रीनिंग से लेकर इलाज पर आने वाला पूरा खर्च सरकार उठाती है। किसी बच्चे के हृदय में छेद हो जाता है तो किसी को जानकारी रहती नहीं है। बाद में कुछ उम्र के बाद बच्चों को कई तरह की कठिनाई होने लगती है। इसको ध्यान में रखते हुए यह बच्चों की निःशुल्क जांच एवं ईलाज की व्यवस्था की गयी है।
एंबुलेंस की सुविधा नि:शुल्क:
सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि बाल हृदय योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जाती है। बच्चों को घर से अस्पताल या अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट, या अस्पताल से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन की सुविधा मुहैया करायी जाती है। जिसका खर्च विभाग की तरफ से वहन किया जाता है। आरबीएसके कार्यक्रम मुख्य रूप से बच्चों के बीमारी दूर करने का कार्यक्रम है। इसके तहत कई बीमारी का इलाज किया जा रहा है। टीम के सदस्य ऐसे गांव में पीड़ित परिवार से जाकर मिलते हैं। उन्हें सरकारी कार्यक्रम की जानकारी देते हैं। इसके बाद बच्चों का इलाज होता है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- भव्य कलश यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभबहादुरगंज/किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। क्षेत्र में रामधुन की धूम मची है। शुक्रवार को प्रखंड के झिंगकाटा इस्तमरार पंचायत के दहगांव में भव्य कलश यात्रा … Read more
- ट्रक से यात्री बस की हुई जोरदार टक्कर,शादी की खुशियां मातम में बदलीसड़क हादसे में बस सवार, 21 घायल, 4 की हालत गंभीर रिपोर्ट : अरुण कुमार। अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गतएनएच-27 फोरलेन पर रामपुर पावर ग्रीड के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार … Read more
- टेढ़ागाछ में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनविधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाल सौंपा ज्ञापन टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन तेज हो चुका है ।उसी क्रम में … Read more
- महिला संवाद कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने किया उद्घाटन,महिलाओं से किया संवाद अररिया/बिपुल विश्वास महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों के विषय में महिलाओं को जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ … Read more
- किशनगंज में खनन विभाग की टीम और बालू माफियाओं में झड़प,चार को गिरफ्तार कर भेजा गया जेलइरफान/पोठिया अवैध बालू खनन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम के साथ मारपीट और जबरन ट्रैक्टर ले जाने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना … Read more
- नगर पंचायत चेयरमैन पौआखाली बोर्ड लिखे कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,चालक फरारकिशनगंज/अब्दुल करीम शराब तस्कर हर दिन शराब की तस्करी के लिए नया हटकंडा अपना रहे है। ताजा मामला किशनगंज जिले का है जहां नगर पंचायत चेयरमैन का बोर्ड लगा कर शराब तस्कर के द्वारा … Read more
- सैलून की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा, दिघलबैंक पुलिस ने मारी रेड, 10.5 लीटर देशी शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तारदिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी और बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय शतरंज के आयुवर्ग – 11 में सुरोनोय बने चैंपियन, बधाई देने वालो का लगा तांतासंबोधि रेज़ॉर्ट, बांका में आयोजित दो दिवसीय बनवारीलाल अग्रवाल स्मृति ओपन अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज जिले के होनहार बाल खिलाड़ी सुरोनोय दास ने अंडर-11 आयु वर्ग में चैंपियन बनकर जिले का … Read more
- सत्ता के नशे ने योगी आदित्यनाथ को बना दिया है पागल : अख्तरुल ईमान किशनगंज /प्रतिनिधि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद से 70% मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज जिले का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है। राजनैतिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन और जुलूस … Read more
- वक्फ की संपति में गड़बड़ी को किया स्वीकार,मुतवल्लियों पर भड़के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमानकिशनगंज /प्रतिनिधि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस – ए – इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि वक्फ संपत्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है ।शुक्रवार … Read more
- अग्नि शमन सप्ताह के उपलक्ष्य पर अग्निशमन विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज द्वारा अग्नि शमन सप्ताह के मौके पर जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा निरीक्षण, तथा ग्राम्य … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजनकेंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन जेडीयू नेताओ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक नारेबाजी रणविजय/पौआखाली: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आगामी बीस तारीख को जिला मुख्यालय में होने वाले … Read more
- बहुप्रतीक्षित सड़क का होगा कायाकल्प,राहगीरों को नहीं खाना होगा हिचकोलेमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज प्रखंड के चार पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 327 इ फोर लेन से पिपरिथान होते हुए चुरली हॉट होकर बौरीगच्छ बंगाल के खोरीबाड़ी तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण … Read more
- बहादुरगंज पुलिस ने 287 लीटर शराब किया जब्त,चार गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ चार लाईनर सहित शराब लदी स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार को जब्त किया है। घटना बुधवार रात की है … Read more
- वृद्ध व्यक्ति का शव हुआ बरामद, कारवाई में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड में 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया है।मालूम हो कि वृद्ध बीमार अवस्था में नसीमगंज चौक स्थित एक दुकान के गलियारे में मिले थे।जहा से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस … Read more
- किशनगंज:एमएन ड्रग एजेंसी में हुई छापेमारी,दवा जब्तप्रतिनिधि/किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एमएन ड्रग एजेंसी में शनिवार की शाम को ड्रग विभाग द्वारा छापेमारी की गई।जहा कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक राजकुमार … Read more
- डीएम विशाल राज के निर्देश पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच,लगा वैक्सीनगाय की मौत के बाद दहशत में थे ग्रामीण रणविजय/ पौआखाली किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित इमदाद नगर में आज डीएम विशाल राज के निर्देश … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने 408.26 लीटर शराब किया जब्त,तस्कर फरारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज गुरुवार को ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस को गुप्त सूचना … Read more
- किशनगंज:बीपीआरओ के द्वारा दी गई विकास योजनाओं की जानकारीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहतप्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के चौपाल टोला बीरपुर मेंअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन किया … Read more
- इलाहाबाद उच्य न्यायालय में 6 न्यायधीश किए गए नियुक्तडेस्क:राष्ट्रपति ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद दिनांक 16.04.2025 की अधिसूचना के द्वारा न्यायिक अधिकारियों (i) जितेंद्र कुमार सिन्हा, (ii) अनिल कुमार-X, (iii) संदीप जैन, (iv) अवनीश … Read more
- फारबिसगंज में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम मोदी का किया पुतला दहनफारबिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट वापस लेने की मांग रिपोर्ट :अरुण कुमार नेशनल हेराल्ड केस में … Read more
- किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहनकेंद्र सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन रिपोर्ट : प्रतिनिधि किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है।मालूम हो कि नेशनल … Read more