किशनगंज: उत्पाद विभाग की कार्रवाई में दो अलग-अलग कार में रखे 126 लीटर विदेशी शराब संग तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज-किशनगंज मार्ग में भेड़ियाडांगी ब्लॉक चौक के समीप तलाशी के दौरान उत्पाद विभाग के कर्मियों को भारी मात्रा में शराब सहित तस्करों को दबोचने में मिली सफलता

किशनगंज /रणविजय

उत्पाद विभाग किशनगंज की टीम के द्वारा रविवार के दिन की गई कार्रवाई में कुल 126 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है इस दौरान शराब तस्करी के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में उत्पाद विभाग को कामयाबी मिली है।बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग कार में रखे 126 लीटर विदेशी शराब की खेप को तस्करों के द्वारा बंगाल की सीमा पार करा किशनगंज के रास्ते मधेपुरा ले जाया जा रहा था।किन्तु, किशनगंज पहुँचते ही तस्करों के अरमान पर उत्पाद विभाग की टीम ने पानी फेर दिया।






गिरफ्तार आरोपी आशीष कुमार,साकिन खपैती मधेपुरा,पप्पू यादव,साकिन जयपाल पट्टी मधेपुरा व प्रिंस कुमार,साकिन मुरलीगंज मधेपुरा का निवासी बताया जाता है।बताते चलें कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते बंगाल से शराब की बड़ी खेफ की तस्करी होने वाली है।जिस आसूचना के बाद ही उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क हो गई और शराब की खेप सहित शामिल तस्करों को धर दबोचने के प्रयास में जुट गई।उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज-बहादुरगंज मार्ग में बहादुरगंज मोड़ से ब्लॉक चौक,मस्तान चौक के पास सघन जाँच अभियान चलाना शुरू किया,तभी दो अलग-अलग कार वहां से गुजर रही थी।कार चालक को कार रोकने का इशारा हुआ लेकिन चालक गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते रहे।यह देख उत्पाद विभाग की टीम को शंका हुई और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जब तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान कार की सीट के पीछे शराब से भरे कार्टून बरामद किये गए।






शराब की खेप बरामद होते हमी कार में सवार आरोपियों को उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोच लिया।उधर गिरफ़्त में आए शराब तस्करी के आरोपियों से उत्पाद विभाग की टीम गहन पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर शराब कहाँ से और किसके पास से लाया जा रहा था।शराब की डिलिवरी मधेपुरा में किसको देनी थी।टीम इन बातों की पूछताछ कर रही है।उत्पाद अधीक्षक किशनगंज सत्तार अंसारी ने इस संबंध में बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।शराब सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: उत्पाद विभाग की कार्रवाई में दो अलग-अलग कार में रखे 126 लीटर विदेशी शराब संग तीन गिरफ्तार