देश /डेस्क
आज देश भर में “गंगा दशहरा” पर्व मनाया जा रहा है । शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में गंगा जी का धरती पर अवतरण हुआ था।मान्यता के अनुसार आज के दिन -पाठ, हवन और मुंडन जैसे शुभ कार्य इस दिन पर किए जाते हैं।गंगा दशहरा के मौके पर प्रयागराज,काशी,हरिद्वार,,पटना,बक्सर सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं ।
बता दे कि इस दिन उपवास रखने और पूजा-पाठ करने से दस तरह के पाप दूर होते हैं। ऐसी मान्यता है कि यदि गंगा दशहरा के दिन किसी चीज़ का दान कर रहे हैं, तो वो भी संख्या में कम से कम 10 ज़रूर होनी चाहिए। पुराणों के अनुसार इसी दिन गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था, इसलिए इस दिन गंगा नदी में स्नान करना भी बेहद शुभ माना जाता है ।
आपके पास यदि घर पर गंगाजल है, तो उसे ही अपने नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करें और यदि नहीं है तो माँ गंगा का ध्यान करते हुए सादे पानी से ही नहा लें। गंगा दशहरा के दिन गंगा की आराधना करने से व्यक्ति को उसके पापों से मुक्ति और मोक्ष का लाभ मिलता है।
मां गंगा के 11 प्रचलित नाम वैसे शास्त्रों में 108 नाम का भी उल्लेख है ।
ये 11 नाम हैं- जाह्नवी, त्रिपथगा, उत्तर वाहिनी, दुर्गा, मंदाकिनी, भागीरथी, देव नदी, हुगली, शिवाया, मुख्या, पंडिता ।
आज की अन्य खबरें पढ़े ;
- BiharNews:किशनगंज में निगरानी विभाग की टीम ने 2.50 लाख रुपए घुस लेते हुए रंगे हाथों राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तारबिहार में एक और घूसखोर कर्मचारी चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे। घूसखोर कर्मचारी को निगरानी विभाग ले जाएगी पटना जमीन परिमार्जन के नाम पर मांगा गया था घुस किशनगंज /राजेश दुबे किशनगंज में निगरानी विभाग के द्वारा एक घूसखोर कर्मचारी को रंगे … Read more
- किशनगंज: डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में साप्ताहिक कार्य संस्कृति पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजितकिशनगंज/प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन सुदृढ़ करने हेतु संक्षिप्त बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान … Read more
- किशनगंज:उत्पाद टीम ने 40.600 लीटर शराब किया जप्तकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद टीम ने सोमवार को ब्लॉक चौक के पास से ई – रिक्शा से ले जाया जा रहा 40.600 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश … Read more
- प्रेमिका ने अपने प्रेमी के परिजनों पर दहेज मंगाने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के बाद शादी के लिए प्रेमिका ने अपने प्रेमी के परिजनों पर दहेज मंगाने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित युवती के द्वारा सोमवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई … Read more
- नव प्राथमिक विद्यालय नयाबस्ती में चोरी, चावल और गैस सिलेंडर हुए गायबकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत इमाजुद्दीन नव प्राथमिक विद्यालय नयाबस्ती में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को विद्यालय में अवकाश रहने के कारण घटना का पता सोमवार … Read more
- हवाकोल पंचायत के फोहिद टोला प्राथमिक विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन — अभिभावकों व बच्चों में खुशी की लहर।किशनगंज /प्रतिनिधि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय फोहिद टोला, खजुरबाड़ी में सोमवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर सुबह से ही विद्यार्थियों, अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति से गुलजार रहा। कार्यक्रम का … Read more
- भारत नेपाल डी आई जी स्तर की बैठक आयोजित,सीमा सुरक्षा,संयुक्त कार्रवाई और आपसी समन्वय मजबूत करने पर बनी सहमतिफतेहपुर बीओपी पर भारत–नेपाल अधिकारियों की डीआईजी स्तर की बैठक संपन्न टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज (बिहार) की सीमा चौकी फतेहपुर में सोमवार को भारत तथा नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों की डीआईजी स्तर की समन्वय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न … Read more
- सखुआडाली पैक्स में फर्जी सदस्यता विवाद गहराया, अध्यक्ष ने सहकारिता पदाधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप; डीएम को सौंपा आवेदनठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह सखुआडाली प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) में कथित फर्जी सदस्यता जोड़ने को लेकर उठे विवाद का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। करीब 1200 असंगत सदस्य जोड़ने के आरोपों के बीच अब पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और प्रबंधक मोहम्मद … Read more
- 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारम्भकुलभूषण सिंह/ठाकुरगंज 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज में सोमवार को वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवायों में स्वच्छता की शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी एवं कार्यवाहक कमान्डेंट श्री एम. ब्रोजेन … Read more
- टेढ़ागाछ में मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड द्वारा 200 बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरणसमाजसेवियों और कंपनी अधिकारियों की उपस्थिति में राहत कार्य सफलतापूर्वक संपन्न। टेढ़ागाछ (किशनगंज)। विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड में हालिया बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी बैंक द्वारा सोमवार को एक विशेष राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित … Read more
- किशनगंज:108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ संपन्नसंवाददाता/किशनगंज हवाई अड्डा के समीप पिछले तीन दिनों से चल रहा श्री श्री 108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा यज्ञ का समापन सोमवार को मंत्रोचारण के साथ विधिवत संपन्न हो गया।यहां तीसरे दिन भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक … Read more
- पुलिस ने रामपुर चेकपोस्ट के निकट से करोड़ो का सोना किया गया जब्त,एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गयाकिशनगंज किशनगंज/प्रतिनिधि रविवार की देर रात किशनगंज पुलिस द्वारा करोड़ो रुपए का सोना एक कार से जब्त किया गया है।वाहन जांच के दौरान यह सफलता मिली है।मिली जानकारी के मुताबिक सोना कोलकाता से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था । वही पुलिस … Read more
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले..विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले,संसद में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिएडेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया है।उन्होंने विपक्ष से संसद में सार्थक चर्चा करने की अपील करते हुए कहा कि संसद में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए।नारे नहीं … Read more
- अररिया: पुलिस को मिली बड़ी सफलता,176 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार,एक मारुति कार जब्तअररिया /अरुण कुमार अररिया आरएस थाना पुलिस ने 176 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने कार से कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप को जब्त किया है। एसडीपीओ … Read more
- एआईएमआईएम एवं बीजेपी ने धार्मिक आधार पर वोटरों का पोलाराईज किया – मुजाहिद आलमचुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक ने की समीक्षा बैठक संवाददाता। किशनगंज विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम पर चर्चा करने के लिए रविवार को कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बेलवा,गाछपारा,चकला,महिनगांव, दौला एवं पिछला पंचायत की समीक्षा बैठक पूर्व जिला परिषद चैयरमेन अंजार … Read more
- 108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,भक्तिमय हुआ माहौलकिशनगंज/संवाददाता श्री श्री 108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को हजारों की सांख्य में उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में हिस्सा लिया ।मालूम हो कि हवाई अड्डा के समीप रविवार को श्री श्री 108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा यज्ञ का शुभारंभ … Read more
- ट्रक एवं ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की हुई मौत,मचा कोहरामबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर रविवार की सुबह गाजर लदी एक ट्रक ने खेत से हल जोतकर वापस आ रहे एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जहां इस घटना में ट्रक चालक एवं ट्रैक्टर चालक दोनों … Read more






























