एक अती सुन्दर महिला ने विमान में प्रवेश किया और अपनी सीट की तलाश में नजरें घुमाईं। उसने देखा कि उसकी सीट एक ऐसे व्यक्ति के बगल में है। जिसके दोनों ही हाथ नहीं है। महिला को उस अपाहिज व्यक्ति के पास बैठने में झिझक हुई।
उस ‘सुंदर’ महिला ने एयरहोस्टेस से बोली “मै इस सीट पर सुविधापूर्वक यात्रा नहीं कर पाऊँगी। क्योंकि साथ की सीट पर जो व्यक्ति बैठा हुआ है उसके दोनों हाथ नहीं हैं।” उस सुन्दर महिला ने एयरहोस्टेस से सीट बदलने हेतु आग्रह किया।
असहज हुई एयरहोस्टेस ने पूछा, “मैम क्या मुझे कारण बता सकती है..?”
‘सुंदर’ महिला ने जवाब दिया “मैं ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती। मैं ऐसे व्यक्ति के पास बैठकर यात्रा नहीं कर पाउंगी।”
दिखने में पढी लिखी और विनम्र प्रतीत होने वाली महिला की यह बात सुनकर एयरहोस्टेस अचंभित हो गई। महिला ने एक बार फिर एयरहोस्टेस से जोर देकर कहा कि “मैं उस सीट पर नहीं बैठ सकती। अतः मुझे कोई दूसरी सीट दे दी जाए।”
एयरहोस्टेस ने खाली सीट की तलाश में चारों ओर नजर घुमाई, पर कोई भी सीट खाली नहीं दिखी।
एयरहोस्टेस ने महिला से कहा कि “मैडम इस इकोनोमी क्लास में कोई सीट खाली नहीं है, किन्तु यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना हमारा दायित्व है। अतः मैं विमान के कप्तान से बात करती हूँ। कृपया तब तक थोडा धैर्य रखें।” ऐसा कहकर होस्टेस कप्तान से बात करने चली गई।
कुछ समय बाद लोटने के बाद उसने महिला को बताया, “मैडम! आपको जो असुविधा हुई, उसके लिए बहुत खेद है | इस पूरे विमान में, केवल एक सीट खाली है और वह प्रथम श्रेणी में है। मैंने हमारी टीम से बात की और हमने एक असाधारण निर्णय लिया। एक यात्री को इकोनॉमी क्लास से प्रथम श्रेणी में भेजने का कार्य हमारी कंपनी के इतिहास में पहली बार हो रहा है।”
‘सुंदर’ महिला अत्यंत प्रसन्न हो गई, किन्तु इसके पहले कि वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती और एक शब्द भी बोल पाती… एयरहोस्टेस उस अपाहिज और दोनों हाथ विहीन व्यक्ति की ओर बढ़ गई और विनम्रता पूर्वक उनसे पूछा “सर, क्या आप प्रथम श्रेणी में जा सकेंगे..? क्योंकि हम नहीं चाहते कि आप एक अशिष्ट यात्री के साथ यात्रा कर के परेशान हों।
यह बात सुनकर सभी यात्रियों ने ताली बजाकर इस निर्णय का स्वागत किया। वह अति सुन्दर दिखने वाली महिला तो अब शर्म से नजरें ही नहीं उठा पा रही थी।
तब उस अपाहिज व्यक्ति ने खड़े होकर कहा, “मैं एक भूतपूर्व सैनिक हूँ। और मैंने एक ऑपरेशन के दौरान कश्मीर सीमा पर हुए बम विस्फोट में अपने दोनों हाथ खोये थे। सबसे पहले, जब मैंने इन देवी जी की चर्चा सुनी, तब मैं सोच रहा था। की मैंने भी किन लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और अपने हाथ खोये..?
लेकिन जब आप सभी की प्रतिक्रिया देखी तो अब अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने अपने देश और देशवासियों की खातिर अपने दोनों हाथ खोये।”और इतना कह कर, वह प्रथम श्रेणी में चले गए।’सुंदर’ महिला पूरी तरह से शर्मिंदा होकर सर झुकाए सीट पर बैठ गई।
अगर विचारों में उदारता नहीं है तो ऐसी सुंदरता का कोई मूल्य नहीं है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील अहमद को मनोनयन पत्र किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने पटना में किशनगंज से पार्टी के नव मनोनित जिला अध्यक्ष शकील आलम को मनोनयन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव … Read more
- बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के पंचायत कार्यालय बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये का चेक दिया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार … Read more
- किशनगंज:मार्ग अवरुद्ध करने पर वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि एक ट्रक के वाहन चालक पर एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक … Read more
- किशनगंज:ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते युवक रंगेहाथों धरायाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करने के आरोप में विद्युत विभाग के कर्मी ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।पकड़ा गया युवक फारुख आलम पिपला … Read more
- पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागतपोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।जिसके बाद शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।वही पदभार ग्रहण करने के पश्चात थाना क्षेत्र के … Read more
- नगर विकास मंत्री ने 17 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्याससंवाददाता/किशनगंज बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में नगर विकास विभाग से जुड़े 17 करोड़ की अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया ।समाहरणालय पहुंचने पर … Read more
- पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी का पर्वरणविजय /पौआखाली विघ्नहर्ता श्री गणेश चतुर्थी का पर्व पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. शुक्रवार को नगर के मिस्त्री पट्टी और हनुमान मंदिर में के पूजा पंडालों में विराजित … Read more
- किशनगंज में मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानितप्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभुकों को चेक का वितरण किशनगंज/प्रतिनिधि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार ने आज किशनगंज जिले के 05 स्वच्छता कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया। इस … Read more
- सैनिक स्कूल विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया उद्घाटन स्थानीय सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग,स्थित खेल मैदान में मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार के द्वारा … Read more
- महिलाओं के हाथों में फैक्ट्री की कमान, कुसियारी में टी-प्रोसेसिंग यूनिट का भव्य शुभारंभकिशनगंज/पोठिया/राजकुमार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार की पहल गुरुवार को एक नए मुकाम पर पहुँची। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुसियारी पंचायत स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी परिसर में टी-प्रोसेसिंग व पैकेजिंग यूनिट … Read more
- किशनगंज :सड़क नहीं रहने से आवागमन में परेशानी,निर्माण की मांगसंवाददाता: विजय कुमार साह किशनगंज जिले के चिल्हनियां पंचायत वार्ड संख्या 9 (मुस्लिम टोला) में सड़क एवं कलवर्ट नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।बता दे कि पश्चिम में रेतुआ, पूर्व और दक्षिण में गोरिया नदी … Read more
- किशनगंज में सुरक्षा कारणों से अलर्ट मोड पर पुलिस,सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि सुरक्षा कारणों से जिले में पुलिस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल के द्वारा भी सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट का निर्देश जारी किया गया है।यह निर्देश जारी होने के बाद … Read more
- किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया सर्किल कार्यालय का निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को सर्किल कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने सुपरविजन के लिए आए कांडों की समीक्षा के साथ साथ सर्किल कार्यालय की साफ सफाई, आदि की व्यवस्था का जायजा … Read more
- पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत गांजा तस्करी मामले से जुड़े प्राथमिक अभियुक्त थाना क्षेत्र के दोहलिया निवासी सोहन लाल को बहादुरगंज पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्जिदगढ़ गावँ से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल … Read more
- लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभकिशनगंज शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल प्रांगण में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का गुरूवार को विधिवत शुभारंभ हुआ।जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय समिति के सचिव राम लाल सिंह ने की।वंदना के पश्चात … Read more
- नकली युवराज बिहार में घूम घूम कर मोदी को दे रहे है गाली:उप मुख्यमंत्रीलालू यादव सिर्फ परिवार की राजनीति करते है लालू यादव की सरकार में सिर्फ बिहार को लूटने का किया गया काम -उप मुख्यमंत्री अररिया /अरुण कुमार बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक तापमान बढ़ चुका है।राहुल … Read more
- पूर्णिया की जगह अब जोगबनी से पटना जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस- सांसद*नया अररिया- विकसित अररिया का हो रहा है सपना साकार- सांसद *प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया से देंगे सीमांचल को एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन की सौगात अररिया/बिपुल विश्वास अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की बहुप्रतीक्षित मांग … Read more
- विधायक हाजी इजहार अस्फी ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर लगाई हाजरीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम विधायक हाजी इजहार असफी अजमेर पहुंचे।इस दौरान वह विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर हाजरी दी। यहां उन्होंने दरगाह पर चादर पोशी और फातेहा पढ़ी … Read more
नरेंद्र जी के फेसबुक वॉल से साभार