किशनगंज :छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष बने शादाब आलम ,नेताओ ने दी बधाई

SHARE:

बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू o) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। जिसमें किशनगंज से इंतसार आलम को छात्र जनता दल (यू o) का पुनः जिला अध्यक्ष बनाया गया है जिसकी सूचना मिलते ही जिला के जदयू कार्यकर्ताओ में उत्साह के साथ जश्न का माहौल है।






नव मनोनित छात्र जनता दल (यू o) के जिलाध्यक्ष इंतसार आलम ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम का आभार प्रकट किया है और कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित में कार्यों को करता रहूंगा। साथ ही बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लोगों ने सराहा है ।उन्होंने कहा जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह जी का भी बहुत आभारी हूँ । जिला किशनगंज के छात्र जनता दल( यू o) के जिला अध्यक्ष इंतसार आलम के मनोनयन पर बधाई देने वालों में जदयू के पूर्व विधायक कोचाधामन मास्टर मुजाहिद आलम ,पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक नौशाद आलम ,फ़िरोज़ अंजुम ,पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी ,प्रहलाद सरकार ,रियाज आलम शामिल हैं ।इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह है एक बार पुनः जिम्मेदारी मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई