बिहार :चाचा पारस ने चिराग को बंगले से किया बाहर ,LJP पर अब पारस का कब्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना :लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी टूट हो गई है । पार्टी के नेता चिराग पासवान खुद अलग-थलग पड़ गए हैं । बता दें कि बिहार के कुल 6 सांसदों में से पार्टी के 5 सांसदों ने बगावत कर दिया है और लोकसभा स्पीकर को अलग मान्यता देने हेतु आग्रह किया गया है ।साथ ही चुनाव आयोग से भी लोजपा नेता मिलकर अपनी बात रखने वाले है ।

पारस ने कहा है कि जेडीयू के खिलाफ जिस तरह चिराग पासवान जहर उगल रहे थे, उसको लेकर सांसदों में नाराजगी थी. चिराग पासवान की वजह से पार्टी को नुकसान पहुंचा और विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. ऐसे में अब सभी सांसदों ने मिलकर चिराग पासवान को ही पार्टी से बाहर करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वो एनडीए में ही रहेंगे और जदयू में जाने का सवाल नहीं उठता लेकिन उन्होने नीतीश कुमार को अच्छा नेता बताया है । श्री पारस ने कहा कि मैंने पार्टी तोड़ी नहीं है बल्कि पार्टी बचाई है ।साथ ही कहा कि मुझे चिराग से कोई शिकायत नहीं है ।






बता दे कि पशुपति पारस के नेतृत्व में लोजपा के पांच सांसदों की बैठक हुई जिसमें उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. अब लोजपा के छह में से पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में अलग गुट के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया है. इन पांचों सांसदों का नेतृत्व रामविलास पासवान के छोटे भाई और हाजीपुर के सांसद पशुपति नाथ पारस कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :चाचा पारस ने चिराग को बंगले से किया बाहर ,LJP पर अब पारस का कब्जा