नक्सलबाड़ी : तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया भोजन वितरित

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में जहां लोग एक-दूसरे के पास जाने से कतरा रहे हैं। वहीं नक्सलबाड़ी में तृणमूल युवा कांग्रेस लोगों के पास जाकर भोजन वितरण कर रहे हैं। रविवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 व अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से 120 गरीब व असहाय लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया।इसके अलावा कोरोना संक्रमित होने के बाद एकातवांस (होम आइसोलेशन) में रह रहे मरीजों की मदद भी कर रहे हैं । इस संबंध में नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अरुण घोष ने कहा वर्ष 2020 में देश भर में बीते दो महीने से भी अधिक समय से लगातार जारी लॉकडाउन आम लोगों व विशेषकर मध्यवर्गीय लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है।






जब लॉकडाउन खत्म हो गया है और धीरे धीरे जिंदगी सामान्य हो रही थी की कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल को भी अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य में लोगों के हित में लॉकडाउन लगा दिया। ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें, लेकिन लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके लोगों को कमर तोड़कर रख दी और इन लोगों को एक बार फिर खाधान्न की भारी समस्या उत्तपन हो गयी। रविवार को तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से 120 गरीब तबके लोगों को भोजन प्रदान किया गया। अरुण घोष ने कहा गरीब व असहाय लोगों को भोजन खिलाने का सिलसिला इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई