Search
Close this search box.

किशनगंज :ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सदफ ने बढ़ाया जिले का मान, निफ्ट में मिली सफलता,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा में किशनगंज शहर के लाइन खनका मज्जिद रोड निवासी सदफ आफरीन ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।बता दे कि सदफ मूल रूप से पौआखाली की रहने वाली है। उसे निफ्ट में ईडब्ल्यूएस कोटा में देशभर में 41वां रैंक मिला है और सामान्य में 499वां रैंक मिला है।






मालूम हो कि पिता परवेज आलम एलआईसी में वरीय अभिकर्ता हैं। सदफ का चयन मास्टर ऑफ डिजाइन के लिए हुआ है। सफलता से उनके परिजनों और जिलेवासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।सदफ टप्पू मिल्ली गर्ल्स स्कूल से 10वी की परीक्षा पास की थी। 12वीं की परीक्षा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मौलाना मजहरुल हक उर्दू व पर्सियन विश्वविद्यालय से बीबीए की परीक्षा पास की थी।

ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सदफ की सफलता अपने आप मे कई मायने में महत्वपूर्ण है। जहां ग्रामीण परिवेश में भी बेटियों की शिक्षा पर कम ध्यान दिया जाता है ऐसी स्थिति में सदफ के माता पिता शुरू से ही बेटी को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित करते थे। सदफ कहती है आज की बेटियां भी किसी से कम नहीं है।सदफ ने कहा अगर माता पिता व अपने परिजनों का साथ मिले तो ग्रामीण परिवेश में रहकर भी सफलता हासिल की जा सकती है। सदफ ने बताया कि एक अच्छे भारत के निर्माण में हम भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए देश को नई पहचान दिला सकते हैं।उन्होंने पिता के साथ ने हमे शुरू से ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।अम्मी ने भी हमेशा से कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है।सदफ ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और परिजनों एवं शिक्षकों को दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सदफ ने बढ़ाया जिले का मान, निफ्ट में मिली सफलता,लोगो ने दी बधाई

× How can I help you?