Search
Close this search box.

सहायता :कॉलेज के प्रिंसिपल डाँ वीरेंद्र मृधा ने प्रशासक गौतम देव को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गुरुवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत हाथीघीस्सा बिरसा मुंडा कॉलेज के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों ने कोरोना महामारी (कोविड – 19) व यास तूफान से निबटने को लेकर वेस्ट बंगाल स्टेट इमरजेंसी रिलीफ फंड में सहयोग राशि प्रदान की।गुरुवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डाँ वीरेंद्र मृधा ने सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा ।






इस संबंध में प्रिंसिपल डॉ. वीरेंद्र मृधा ने बताया कि कोरोना ने देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी व्‍यापक रूप ले लिया है। साथ ही यास तूफान ने भी बंगाल को काफी प्रभावित किया है। तूफान के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए कॉलेज के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों के मदद से प्रशासक गौतम देव को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सहायता :कॉलेज के प्रिंसिपल डाँ वीरेंद्र मृधा ने प्रशासक गौतम देव को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा

× How can I help you?