Search
Close this search box.

दिल्ली :वर्चुअल मीटिंग में अचानक जुड़कर PM मोदी ने छात्रों को चौंकाया, बच्चो को टेंशन ना लेने की दी सलाह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

बच्चो से बात करते हुए काफी प्रसन्न दिखे पीएम मोदी

सीबीएसई 12वी परीक्षा रद्द होने के बाद शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीएम मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सीबीएसई 12 वी के बच्चो एवं अभिभावकों से बातचीत की और बच्चो को टेंशन ना लेने की सलाह दी ।शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में अचानक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ कर उन्होने बच्चो से बात किया । श्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों से भी बातचीत की ।पीएम मोदी से बात कर बच्चे और अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे ।






प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से सवाल भी पूछा ,एक बच्ची से उन्होंने पूछा बताइए आप का इंदौर किस चीज के लिए जाना जाता है जिसपर बच्ची ने जबाव दिया कि सफाई ।पीएम मोदी ने बच्चो से आजादी के 75 साल पूरे होने पर निबंध लिखने की बात कही उन्होंने कहा इस साल आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे है आप के जिले का स्वतंत्रता आंदोलन में क्या योगदान रहा है उसपर निबंध लिखेंगे ।बच्चो के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी काफी सामान्य दिखे और हंसी ठिठोली भी उन्होंने किया । उन्होंने छात्रों को कहा हेल्थ इस वेल्थ साथ ही उन्होंने नीति बनाने में कुछ लोगों द्वारा रुकावट किए जाने की भी बात कही प्रधानमंत्री ने परीक्षा का टेंशन न लेने की सलाह दी और कहा आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया । अभिभावकों ने भी 12 वी की परीक्षा रद्द करने का स्वागत किया और पीएम की सराहना की ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :वर्चुअल मीटिंग में अचानक जुड़कर PM मोदी ने छात्रों को चौंकाया, बच्चो को टेंशन ना लेने की दी सलाह

× How can I help you?