किशनगंज /संवादाता
नशे के सौदागरों और नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जिले वासियों में हर्ष, जिले वासियों ने एसपी कुमार आशीष को कार्रवाई के लिए दिया धन्यवाद
किशनगंज पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ करवाई में बड़ी सफलता मिली है । जिला पुलिस द्वारा बीते दो दिनों में एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर छापामारी दल का गठन कर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया ।जिसमें पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 16 लोगो को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने छापामारी के दौरान हथियार ,कारतूस, मादक पदार्थ एवं तस्करी के मवेशियों को जप्त करने में सफलता हासिल की है ।
एसपी कुमार आशीष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में किशनगंज जिलान्तर्गत अपराधियों की धड़-पकड़ हेतु विशेष छापामारी दल द्वारा छापामारी की कार्रवाई की गई । इस कार्रवाई में किशनगंज थानान्तर्गत संदिग्ध स्थानों से स्मैक का प्रयोग करने वाले 01. विधव सिंह , पिता- अनिल सिंह, सा०- कानकी रामकृष्णपुर, थाना-चाकुलिया, जिला-उत्तर दिनाजपुर (प0बं0) 2. संजीव साहा, पिता-रघु साहा 3. मो0 नसीम अंसारी, पिता- यूसुफ अंसारी 4. अंकुर साहा, पिता- आशीष साहा तीनों साकिनान-रूईधासा खानका मस्जिद, वार्ड नं0-23 5. विजय कुमार सिन्हा, पिता-मनोज कुमार सिन्हा, सा0- डे-मार्केट, बुद्धनगर, वार्ड नं0-25 6. अभिनास सिंह, पिता-राजकुमार सिंह, सा0-रुईधासा वार्ड नं0-24, सभी थाना व जिला-किशनगंज 7. रोहित कुमार, पिता-कमलेश कुमार एवं 8. नुर आलम, पिता- कुद्दस साह दोनों साकिन + थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ को 08 पुड़िया स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया ।
वहीं पुलिस ने टेढ़ागाछ थानान्तर्गत भारत-नेपाल सीमा स्थित पिलर नं0-154, स्थान पैक टोला में एस0एस0बी0 के साथ संयुक्त कार्रवाई में स्मैक की तस्करी कर रहे अभियुक्त 1. विजय महार , पिता-दुर्गा महार, सा0-बनिया टोली 2. विपिन रूपा खेतो दहार, पिता- मित्रा खेतो दहार, सा0-बीरबल चौक एवं 3. हेम कुमार, पिता- रामप्रसाद, सा0-डोमनन तीनों थाना-डोमना, गौरीगंज, जिला- झापा ( नेपाल ) को 26.5 ग्राम ब्राउन सुगर एवं 03 मोबाईल फोन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। इस संदर्भ में टेढ़ागाछ थाना कांड सं0-38 / 21, दिनांक-17.05.2021, धारा -21(बी) / 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कांड अंकित कर पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
एसपी कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एस0एस0बी0 एवं कुर्लीकोट थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुर्लीकोट थानान्तर्गत एक ट्रक में ले जा रहे 15 पशुओं को पिपरीथान के समीप पकड़ा गया । इस धंधे में संलिप्त अभियुक्त 01. महेश, पिता- मो0 हमीरउद्दीन 02. रेहाउद्दीन, पिता- मो0-बुधा 03. इरफान, पिता-खादिम, तीनों साकिनान-चौक पोखरिया, थाना-बागडोगरा, जिला-दार्जिलिंग एवं 04. राज गुप्ता, पिता-अशोक गुप्ता, सा0-प्रमोदनगर, थाना-माटीगाड़ा, जिला-दार्जीलिंग (प0बं0) को पकड़ा गया। इस संदर्भ में कुर्लीकोट थाना कांड सं0-42 / 21, दिनांक-17.05.2021, धारा -414 / 428 / 429 भा0द0वि0 एवं 4 (बी) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के अंतर्गत कांड अंकित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
जबकि पुलिस ने बहादुरगंज थानान्तर्गत ग्राम-बैसा जुडैल स्थित यादवटोला में दो मोटरसाईकिल पर सवार 04 अपराधकर्मी लूटपाट करने की नीयत से लखन लाल सिंह के घर का दरवाजा तोड़ रहे थे। इस दौरान अगल-बगल लोग हल्ला-गुल्ला सुनकर इसकी सूचना बहादुरगंज थाना को दिये। थानाध्यक्ष, बहादुरगंज एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तत्क्षण घटनास्थल पहुँचकर अपराधकर्मियों का पीछा किये। भागने के दौरान अपराधकर्मी माजोउद्दीन उर्फ गाजो, पिता-अनीरूद्दीन, सा0-समेसर बिरनीयाँ वार्ड नं0-05, थाना-बहादुरगंज, जिला-किशनगंज को एक देशी कट्टा, 08 एम0एम0 का एक खाली खोखा तथा एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में बहादुरगंज थाना कांड सं0-139/21, दिनांक-17.05.2021, धारा-392/511 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी) ए/26/27/35 आर्स एक्ट के अंतर्गत कांड अंकित कर गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा गया ।
एसपी कुमार आशीष द्वारा बताया गया कि उक्त चारों मामलों में कुल 16 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान 16 वाहनों से ₹10500 जुर्माना वसूला गया है एवं मास्क नहीं पहनने वाले 15 व्यक्तियों से ₹750 की वसूली की गई है ।एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में एक देशी कट्टा, एक 08 एम0एम0 का खाली खोखा, 26.5 ग्राम ब्राउन सुगर, 08 स्मैक का छोटा पुड़िया, 15 पशु, एक चाकू एवं 03 मोबाईल फोन जप्त किया गया है ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- नाबालिग की रुकवाई गई शादी,परिजनों से भरवाया गया शपथ पत्रसंवाददाता/पोठिया किशनगंज में सामाजिक संस्था और जिला प्रशासन की तत्परता से एक 16 वर्षीय नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचा लिया गया ।दरअसल जन निर्माण केंद्र को स्थानीय … Read more
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने मंत्री नितिन नवीन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाईडेस्क:भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय महासचिव … Read more
- मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम रेलवे स्टेशन के समीप से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महबूब आलम … Read more
- किशनगंज:32 पुड़िया स्मैक के साथ पुलिस ने पति पत्नी को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा शनिवार की शाम को नशे के … Read more
- नवविवाहिता नेहा के मौत मामले की जांच तेज, मायके वालों का बयान किया गया दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा कालू चौक के पास ससुराल में 24 वर्षीय नवविवाहिता नेहा की मौत मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलघर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ किया था दुष्कर्म पीड़िता आठ महीने की है गर्भवती प्रतिनिधि /किशनगंज घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ … Read more
- ईनामी शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,14 खिलाड़ियों को मिला नगद इनामचेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन–सह–व्यायामशाला में एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 14 विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित … Read more
- बालू बाड़ी शिव मंदिर में संस्कार महोत्सव सह यज्ञ का हुआ आयोजन,भक्तिमय हुआ वातावरणकिशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत शिवगंज धाम बालू बाड़ी शिव मंदिर के प्रागंण में एक दिवसीय प्रज्ञा आयोजन संस्कार महोत्सव सहित गायत्री यज्ञ का आयोजन दिलीप कुमार दास के … Read more
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू … Read more
- जनता दरबार का हुआ आयोजन , मामले हुए निष्पादितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया … Read more
- KishanganjNews:राष्ट्रीय लोक अदालत में 815 मामले हुए निष्पादितबैंक ऋण के कुल 515 मामले, टेलीफोन बिल के 33 मामले एवं फिनांस कम्पनी के 6 मामले सामने आए। किशनगंज/ प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार … Read more
- इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्ससंवाददाता:बिपुल विश्वास भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों के साथ साथ … Read more
- रेतुआ नदी पर बांस की चचरी पुल बना लोगों की मजबूरी, आरसीसी पुल निर्माण की मांग हुई तेजसंवाददाता:विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के खुरखुरिया घाट पर वर्षों से बनी बांस की चचरी पुल आज भी क्षेत्र … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोगसंवाददाता:अरुण कुमार एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी इंडो नेपाल … Read more


























