देश /डेस्क
बीजेपी नेता सह सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने जाप नेता पप्पू यादव पर जम कर निशाना साधा है। मालूम हो कि बीते दिनों पप्पू यादव ने उनके संसदीय क्षेत्र में रखे एंबुलेंस को लेकर घेरा था ।जिसके बाद आज श्री रूड़ी ने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी अगर किसी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं हो जाता। हमारे एक मित्र (पप्पू यादव) का एक एफिडेविट था उसमें उन्होंने 32 आपराधिक मुकदमों को स्वयं स्वीकारा है।
उन्होंने कहा कोई धारा बची नहीं है जो पप्पू यादव पर ना लगी हो ।श्री रूडी ने अपने संसदीय क्षेत्र सारण में पत्रकार वार्ता कर कहा कि में कुछ कहना नहीं चाहता था लेकिन बहुत मजबूरी में आज यह पत्रकार वार्ता कर रहा हूं ताकि लोग सच्चाई से अवगत हो । श्री रूडी ने पुरुलिया हथियार कांड को लेकर भी पप्पू यादव को घेरा और एक निजी चैनल द्वारा पूर्व में प्रसारित क्लिप जिसमें हथियार कांड का आरोपी पप्पू यादव के नाम का जिक्र कर रहा है कि किस तरह पप्पू यादव ने उसे भारत से नेपाल भागने में मदद की को लेकर घेरा है।श्री रूड़ी ने पूर्णिया के पूर्व विधायक अजित सरकार की हत्या में पप्पू यादव की संलिप्तता और वर्षों तक जेल में रहने की बात कही और कहा कि हाई कोर्ट ने भले बरी कर दिया हो लेकिन सुप्रीम कोर्ट में आज भी मामला चल रहा है।
श्री रूडी ने वामपंथी पार्टियों द्वारा पप्पू यादव का समर्थन करने पर कहा कि उन्हें बहुत दुख होता है कि ये लोग कैसे अजित सरकार की हत्या को भूल गए वहीं उन्होंने पप्पू यादव पर चल रहे अन्य मुकदमों का भी जिक्र करते हुए मुकदमों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है ।
श्री रूड़ी ने कहा कि कहा गया ये एंबुलेंस मेरे घर में लगा है।जिसपर उन्होने अपने घर की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये मैं बताना चाहता हूं कि पटना जाने के बाद ये मेरा घर है और मैं यहीं रहता हूं ।उन्होंने कहा यह बहुत पुराना घर है और यहां कहीं एबुलेंस नहीं है। जहां एंबुलेंस खड़े थे वो बहुत आधुनिक सामुदायिक केंद्र है।श्री रूडी ने कहा कि यहां कहीं चारदीवारी नहीं है।उन्होने कहा कि ये सरकार के नाम से पंजीकृत जमीन है जबकि आरोप लगाया गया कि मेरी निजी जमीन है ,जिसे लेकर श्री रूडी ने दस्तावेज भी सार्वजनिक किए हैं।उन्होने कहा मैं पिछले 10 वर्षों से एंबुलेंस का काम कर रहा हूं। यह पूरी तरह सरकारी है। मैं समन्वय करता हूं, ताकि अच्छी तरह चले। श्री रूडी ने कहा कि इस समुदायिक केंद्र में कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है और हर प्रकार का कार्य चलता है ।वहीं श्री रूडी ने मेडिकल बोर्ड द्वारा पटना रेफर करने के बावजूद दरभंगा में ही पप्पू यादव के रहने पर भी उन्हें घेरा और कहा कि सिर्फ समाचार बनने के लिए वो कहीं भी घुस जाते है जिसपर परिवार को ध्यान देना चाहिए ।
देश की अन्य महत्वपूर्ण खबरों को पढ़े :
- Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )पटना:जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो कि चंपारण में बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सांसद डॉ जायसवाल के द्वारा अधिवक्ता के माध्यम से उन्हें लीगल नोटिस … Read more
- किशनगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया विशेष जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई है।अंतरराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्र में संबंधित थाना की … Read more
- किशनगंज: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 72 हजार 91 रुपए की राशि दिलवाई गई वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से 14 जून 2024 को साइबर बदमाशों ने 72 हजार 91 … Read more
- किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई।मृतक महिला का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। पोस्टमार्टम के … Read more
- किशनगंज:थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष का किया गया स्वागतरणविजय /पौआखाली जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो जाने तथा जिला से विरमित किए जाने के बाद रविवार को थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी रूप से विदाई दी … Read more