देश /डेस्क
बीजेपी नेता सह सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने जाप नेता पप्पू यादव पर जम कर निशाना साधा है। मालूम हो कि बीते दिनों पप्पू यादव ने उनके संसदीय क्षेत्र में रखे एंबुलेंस को लेकर घेरा था ।जिसके बाद आज श्री रूड़ी ने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी अगर किसी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं हो जाता। हमारे एक मित्र (पप्पू यादव) का एक एफिडेविट था उसमें उन्होंने 32 आपराधिक मुकदमों को स्वयं स्वीकारा है।
उन्होंने कहा कोई धारा बची नहीं है जो पप्पू यादव पर ना लगी हो ।श्री रूडी ने अपने संसदीय क्षेत्र सारण में पत्रकार वार्ता कर कहा कि में कुछ कहना नहीं चाहता था लेकिन बहुत मजबूरी में आज यह पत्रकार वार्ता कर रहा हूं ताकि लोग सच्चाई से अवगत हो । श्री रूडी ने पुरुलिया हथियार कांड को लेकर भी पप्पू यादव को घेरा और एक निजी चैनल द्वारा पूर्व में प्रसारित क्लिप जिसमें हथियार कांड का आरोपी पप्पू यादव के नाम का जिक्र कर रहा है कि किस तरह पप्पू यादव ने उसे भारत से नेपाल भागने में मदद की को लेकर घेरा है।श्री रूड़ी ने पूर्णिया के पूर्व विधायक अजित सरकार की हत्या में पप्पू यादव की संलिप्तता और वर्षों तक जेल में रहने की बात कही और कहा कि हाई कोर्ट ने भले बरी कर दिया हो लेकिन सुप्रीम कोर्ट में आज भी मामला चल रहा है।
श्री रूडी ने वामपंथी पार्टियों द्वारा पप्पू यादव का समर्थन करने पर कहा कि उन्हें बहुत दुख होता है कि ये लोग कैसे अजित सरकार की हत्या को भूल गए वहीं उन्होंने पप्पू यादव पर चल रहे अन्य मुकदमों का भी जिक्र करते हुए मुकदमों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है ।
श्री रूड़ी ने कहा कि कहा गया ये एंबुलेंस मेरे घर में लगा है।जिसपर उन्होने अपने घर की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि ये मैं बताना चाहता हूं कि पटना जाने के बाद ये मेरा घर है और मैं यहीं रहता हूं ।उन्होंने कहा यह बहुत पुराना घर है और यहां कहीं एबुलेंस नहीं है। जहां एंबुलेंस खड़े थे वो बहुत आधुनिक सामुदायिक केंद्र है।श्री रूडी ने कहा कि यहां कहीं चारदीवारी नहीं है।उन्होने कहा कि ये सरकार के नाम से पंजीकृत जमीन है जबकि आरोप लगाया गया कि मेरी निजी जमीन है ,जिसे लेकर श्री रूडी ने दस्तावेज भी सार्वजनिक किए हैं।उन्होने कहा मैं पिछले 10 वर्षों से एंबुलेंस का काम कर रहा हूं। यह पूरी तरह सरकारी है। मैं समन्वय करता हूं, ताकि अच्छी तरह चले। श्री रूडी ने कहा कि इस समुदायिक केंद्र में कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है और हर प्रकार का कार्य चलता है ।वहीं श्री रूडी ने मेडिकल बोर्ड द्वारा पटना रेफर करने के बावजूद दरभंगा में ही पप्पू यादव के रहने पर भी उन्हें घेरा और कहा कि सिर्फ समाचार बनने के लिए वो कहीं भी घुस जाते है जिसपर परिवार को ध्यान देना चाहिए ।
देश की अन्य महत्वपूर्ण खबरों को पढ़े :
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालतेजस्वी यादव चांदी की कटोरी और सोने का चम्मच भी बांटने का कर सकते है वायदा : डॉ जायसवाल लालू यादव एक सजायाफ्ता : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA सरकार किशनगंज /राजेश दुबे महालठबंधन के नेता … Read more
- छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दियाअर्घ्य,सुख शांति की कामनाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन लोग सुबह से ही छठ घाट जाने वाले … Read more
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया गया है। प्रतिष्ठान का शुभारंभ फीता काटकर किया … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर लाल,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती आदि … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. घर-घर में गुड़-चावल की खीर … Read more





























