बिहार :शराब माफिया के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला , दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SHARE:

बक्सर /संवादाता 


अवैध शराब की सुचना मिलने के बाद छापेमारी करने पहुंच पुलिस टीम पर हमले का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस बीती रात छापेमारी करने  पहुची थी जहां शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया। हालांकि पुलिस करवाई करते हुए दो हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है की बुधवार देर शाम थानाक्षेत्र के सोंवा गाँव निवासी ललन यादव के घर शराब छुपाई गई है|

सुचना मिलने के बाद पुलिस छापेमारी करने ललन यादव के घर पहुची| जहा ललन यादव,सुशीला देवी,विजय यादव,भगत यादव,पिंटू यादव,लालबाबू यादव और रितेश यादव पुलिस पर हमला बोल दिया। हालांकि, किसी तरह वहाँ से पुलिस टीम बच कर निकल गई।


हमला की सूचना कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह एवं डुमराँव डीएसपी के.के सिंह को दी तो पुलिस कप्तान के निर्देश पर ब्रह्मपुर,डुमराँव एवं कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए सोंवा गाँव में हमलावरों के यहाँ छापेमारी हुए कुल्हाड़ी, लाठी व पल्सर बाइक को जब्त किया गया।और मौके से ललन यादव एवं सुशीला देवी को मौके से गिरफ्तार किया गया।






सबसे ज्यादा पड़ गई