किशनगंज /अनिर्बान दास
सदर थाना क्षेत्र के डुमरिया भट्टा में एक होटल के समीप बुधवार की रात एक शादी समारोह में शराब पीने के आरोप में एक पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया पुलिस जवान धीरज कुमार गया का रहने वाला है । वह फिलहाल दंगा नियंत्रण में प्रतिनियुक्त था। पुलिस को किसी ने शादी समारोह में शराब परोसे जाने की सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व सदर थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया।
तभी शराब पी रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए।सभी वहां एक कमरे में शराब पी रहे थे।पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही सभी कमरे के ऊपर लगे टिन का छत तोड़कर फरार हो गए।उनमें से एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया। अन्य भागने में सफल रहें। गिरफ्तार युवक को पकड़ कर थाना लाया गया।जांच में पता चला कि वह स्वयं पुलिस का जवान था।फिलहाल वह दंगा नियंत्रण दस्ता में प्रतिनियुक्त था। गिरफ्तार जवान को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।इसके बाद आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया।मौके पर शराब का तीन खाली पाउच भी बरामद किया गया है।





























