जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकी साजिश को किया नाकाम ,आईईडी बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बड़े आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाकर्मियों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे से आईईडी की बरामदगी की है, जिसके बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है और आतंकी हमेशा बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए है ।लेकिन सुरक्षा बलो की मुस्तैदी से आतंकियों को सफलता नहीं मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक बरामद आईईडी यदि ब्लास्ट होता तो बड़ी घटना घट सकती थी ।

आईईडी मिलने के बाद सेना की तरफ से आस-पास के क्षेत्रों में एहतियातन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले भी इस साल सुरक्षाबलों ने आंतकियों की कई ऐसी साजिशों को समय रहते हुए नाकाम किया है.

फ़ाइल फोटो

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकी साजिश को किया नाकाम ,आईईडी बरामद

error: Content is protected !!