भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली वर्चुअल शिखर सम्मेलन में दोनों देशों ने दिखाई गर्मजोशी ।
देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच गुरूवार को पहली वर्चुअल शिखर सम्मेलन वार्ता हुई । पहली बार होगा जब भारत के प्रधानमंत्री एक विदेशी नेता के साथ द्विपक्षीय ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को भारत आने का न्यौता दिया. साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध बढ़ाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी मजबूत हुए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वैश्विक महामारी के इस काल में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भूमिका और महत्वपूर्ण रहेगी ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने कोरोना संकट को एक मौके की तरह देखने का निर्णय लिया है.
भारत में लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक रिफॉर्म की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. बहुत जल्द ही ग्राउंड लेवल पर इसके परिणाम देखने को मिलेंगे ।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, ‘मैं आपको (पीएम मोदी) भारत के भीतर ही नहीं बल्कि पूरे जी -20 और इंडो-पैसिफिक में स्थिर, रचनात्मक और बहुत सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद देता हूं, जो आपने बहुत कठिन समय में निभाई है ।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने गुजराती खिचड़ी का भी जिक्र किया और कहा की जब वो भारत आएंगे तो इसका लुत्फ उठाना चाहेंगे ।