एक्सक्लूसिव ! केरल से कटिहार पहुंचे श्रमिको ने जम कर किया हंगामा ।पुलिस ने किया लाठी चार्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार / रितेश रंजन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से कटिहार आये प्रवासी मजदुरो ने स्टेशन परिसर में जम कर काटा बबाल,अपने गृह जिले जाने के लिए कोई भी व्यवस्था नही होने से थे आक्रोशित,पुलिस ने किया लाठी चार्ज ,भूखे प्यासे और पैसा नही रहने के कारण ज़िला प्रसाशन से चाह रहे थे गृह जिले छपरा जहानाबाद जाने के लिए बस की व्यवस्था

कटिहार में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से कटिहार आये हज़ारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गृह जिले छपरा और जहानाबाद जाने के लिए कोई भी सरकारी व्यवस्था नही मिलने के कारण स्टेशन परिसर में जम कर बबाल काटा ,प्रवासी मजदुरो ने स्टेशन परिसर के रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया ,जिससे कुछ समय के लिए लॉ एंड आर्डर की स्थिति गड़बड़ा गयी

जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर बितर किया ,प्रवासी मजदुरो का कहना था कि वो केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चले थे और उन्हें छपरा और जहानाबाद जाना था लेकिन उन्हें कटिहार ले आया गया अब उनके पास जेब मे पैसे नही है कि वो कैसे अपने गृह जिले जाए एक तो भूखे प्यासे उन्होंने सफर किया और जब उनको अपने गृह जिले जाना था तो उन्हें कटिहार स्टेशन पर उतार दिया गया उनकी मांग थी कि जिला प्रसाशन उनके लिए बस की सुविद्या मुहैय्या करवाये ताकि वो अपने घर जा सके ।

प्रवासी मजदुरो का कहना था कि बस वाले उन्हें अपने गृह जिले जाने के लिए प्रति व्यक्ति हज़ार रुपये की मांग कर रहे है ऐसे में उनके पास फूटी कौड़ी तक नही है तो वो कैसे अपने घर जाए कोरोना काल की इस त्रासदी में प्रवासी मजदुरो ने सरकार को कोसते हुए कहा कि उन्हें केरल से उनके गृह जिले छपरा न भेज कर कटिहार क्यों भेजा गया ।

फिलहाल ज़िला प्रसाशन उनके लिए बस की व्यवस्था करवाने की कवायद में जुटा है लेकिन भूखे प्यासे इन प्रवासी मजदुरो की हालत देखकर सरकारी व्यवस्था पर लापरवाही का सवालिया निशान जरूर लग जाता है

[the_ad id="71031"]

एक्सक्लूसिव ! केरल से कटिहार पहुंचे श्रमिको ने जम कर किया हंगामा ।पुलिस ने किया लाठी चार्ज