बिहार 84 हजार से अधिक covid 19 नमूनों की हुई जांच ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

बिहार स्वस्थ विभाग के अनुसार राज्य में 4273 कुल पॉज़िटिव मामले पहुंच गए हैं ।वहीं 2025 मरीज स्वस्थ हुए जबकि बुधवार तक बीमारी से 25 मौतें हुई है ।2223 कुल सक्रिय मामले वर्तमान में है जिनका इलाज राज्य के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है ।स्वस्थ विभाग के मुताबिक 84,729 नमूनों का परीक्षण  अभी तक किया गया ।मालूम हो कि 24 घंटे में 224 नए मामले सामने आए हैं ।

जिले वार सूची नीचे देखें ।

जिले वार सूची ।
जिले वार सूची ।

बिहार 84 हजार से अधिक covid 19 नमूनों की हुई जांच ।