विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने रेड क्रॉस को दिए 2000 मास्क ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने दिलाया संकल्प,रेडक्रॉस जुट गई जिम्मेदारी निभाने

रेडक्रॉस चला रही है अभियान 15 हजार से ज्यादा फेसमास्क वितरण करने का लिया है लक्ष्य

किशनगंज डीएम सह रेडक्रॉस अध्यक्ष डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा दिलाए गए संकल्प का अनुसरण करते हुए औऱ किशनगंज एसपी कुमार आशीष द्वारा निर्देशित किए जाने से रेडक्रॉस युद्धस्तर पर फेसमास्क लोगो के बीच वितरित कर रही है।जनसेवा की निष्ठा देखते हुए विधानपार्षद सह एमजीएम निदेशक डॉ दिलीप जायसवाल ने एक बार फिर रेडक्रॉस को 2000 फेसमास्क वितरण करने को दिए।इससे पूर्व भी दो बार डॉ जायसवाल ने रेडक्रॉस को फेसमास्क जरूरतमंदों के बीच वितरण करने को दिए थे।

रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा की अगुवाई में किशनगंज एसएचओ श्यामकिशोर यादव और इंस्पेक्टर मोहम्मद इरशाद की देखरेख में डे मार्किट सहित दर्जनों क्षेत्र में 2000 मास्क वितरित किए।रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा ने बताया कि डीएम सर,एसपी सर लगातार असहाय और जरूरतमंदों का ध्यान रखते हुए रेडक्रॉस को उनकी मदद के लिए निदेशित करते रहते है।अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हम सभी निर्देशों का अनुपालन करते है।
बताते चले कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विगत दो माह से ज्यादा समय से रेडक्रॉस द्वारा जनसेवा के कई कार्य किए गए है।

जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य जांच,कोरोना योद्धाओं की सुध लेना, रक्तदान और रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य,असहाय और भूखों के बीच भोजन और सूखा राशन वितरण करवाने के साथ साथ कई अहम जिम्मेदारी भरे कार्य करने की रेडक्रॉस ने मुहिम चला रखी है।मास्क वितरण के दौरान रेडक्रॉस के वोलेंटियर रंजीत सिंह, सुमित साह ,इंदरजीत सिंह का भी सहयोग रहा।

विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने रेड क्रॉस को दिए 2000 मास्क ।