किशनगंज :बहादुरगंज नप क्षेत्र स्थित जहां अली बस टर्मिनल का हुआ डाक , कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में करीब 18 लाख 90 हजार रूपए में हुआ डाक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

तालाब ,सार्वजनिक शौचलयों का भी किया गया डाक

बहादुरगंज नप कार्यालय परिसर में बुधवार के दिन नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास एवं मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी के समक्ष बहादुरगंज एलआरपी चौक बस स्टैंड, बस स्टैंड के समीप बने सार्वजनिक शौचालय, प्रखंड मुख्यालय के सामने बना सार्वजनिक शौचालय, वार्ड नं 07,11 एवम 18 में बने तालाब का डाक विभागीय नियमानुसार किया गया।

जानकारी देते हुए नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलाश दास ने बताया कि विभागीय नियमानुसार वर्ष 2021-22 के लिए नगर क्षेत्र के सैरातों में से जहां अली बस टर्मिनल,सार्वजनिक शौचालय एवम तालाबों का डाक किया गया।ताकि नगर क्षेत्र के सैरातों से वसूली की जा सके।जिसमे की जहां अली बस टर्मिनल का डाक हेतु सरकारी बोली 18,80,000 (अठारह लाख अस्सी हजार )तय की गई जिसमें की सबसे अधिक बोली लगाकर 1888900(अठारह लाख अठासी हजार नो सौ रुपये) में मो मशकूर आलम ने डाक लिया।


वहीं बस टर्मिनल में बने सार्वजनिक शौचालय का सरकारी बोली 5100 रुपये तय किया गया जिसमें की सर्वाधिक बोली लगाते हुए अजय कुमार ने 11000 रुपये में डाक लिया,साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय के समीप बने सार्वजनिक शौचालय का सरकारी बोली 1100 रुपये तय किया गया जिसमें की सर्वाधिक बोली लगाते हुए अजय कुमार ने 2000 रुपये में डाक अपने नाम लिया।


वहीं वार्ड नं 07 में बने तालाब का डाक हेतु सरकारी दर 2100 रुपये तय किया गया जिसमें की सर्वाधिक बोली लगाते हुए 7500 रुपये में राजू कुमार ने डाक अपने नाम लिया,वार्ड नं 11 में बने तालाब का सरकारी दर 2100 रुपये तय किया गया जिसमें की सर्वाधिक बोली लगाते हुए रोहित कुमार झा ने 2500 रुपये में डाक अपने नाम किया,वार्ड नं 18 में बने तालाब का सरकारी दर 2100 तय किया गया जिसमें की सर्वाधिक बोली लगाते हुए 2400 रुपये में मनिंदर कुमार सिंह ने डाक अपने नाम किया।

नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि नगर क्षेत्र में बचे अन्य सैरातों की डाक अगली तिथि सुनिश्चित कर किया जाएगा।
वहीं डाक के दौरान मुख्य रूप से वार्ड पार्षद संजय भारती,मुजतफ़ा अनवर राही,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि किशोर सिंह,पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम,मनीष कुमार सिन्हा सहित नप कार्यालय में कार्यरत कर्मी मो इस्तेहार आलम, फूलकुमार,मो अकील सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

किशनगंज :बहादुरगंज नप क्षेत्र स्थित जहां अली बस टर्मिनल का हुआ डाक , कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में करीब 18 लाख 90 हजार रूपए में हुआ डाक