किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में शराबबंदी अभियान लागू होते ही युवा तबके के लोगों के बीच इन दिनों स्मेक जैसे नशीले पदार्थ का काला धंधा बड़े ही जोड़ शोर से फलफूल रहा है।इसी कड़ी में मंगलवार की शाम लोहागारा हाट के समीप मकई के खेत में स्मेक की बिक्री की सूचना बहादुरगंज थानाध्यक्ष को दूरभाष पर मिली। सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस की एक टीम लोहागारा हाट के समीप मकई के खेत पर पहुंची।जहां पुलिस को आते देख स्मेक के विक्रेता एवम खरीददार मौके से भागने लगे।
तभी पुलिसकर्मियों ने भाग रहे लोगों का पीछा किया जिसमे से एक व्यक्ति को मौके से पुलिसकर्मियों ने पकड़ कर तलाशी लिया।तलाशी के क्रम में पकड़े गए व्यक्ति के जेब से चार अलग अलग पुड़िया में रखे 10.06ग्राम स्मेक एवम एक कम्प्यूटराइज्ड वजन करने वाला कांटा बरामद हुआ।वहीं पकडे गए व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने बहादुरगंज थाना लाया।जहां पूछताछ की गई।
जानकारी देते हुए इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शहनवाज साह 20 वर्ष लोहागारा हाट निवासी के रूप में हुई है।वहीं पकड़े गए व्यक्ति शहनवाज साह ने पूछताछ के दौरान स्मेक के धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी पुलिस को दी है।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर शहनवाज साह के साथ ही साथ मो नजीर,मो इस्तेमा,सोनू आलम, मो आजाद की पहचान हुई है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।जल्द ही मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने की परकिर्या अपनायी जाएगी।