खतरनाक जोक्स

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हिंदी चुटकुले

???
एक पढ़ी – लिखी smart भारतीय पत्नी अपने पति से कहती है कि


मैं केलकुलेशन करके आपको बता दुँगी की आपको अपना पैसा कहाँ लगाना है …?


.
ईमानदारी से Solve करना है।


.
नीचे दिए गए अंको में से कोई भी एक अंक चुने।


.
1 – 2 – 3 – 4 – 5 – 6 – 7 – 8 – 9.


.
अब चुनी गई संख्या को 3 से गुना करे


.
अब उस अंक में 3 को जोड़े


.
अब फिर 3 से गुना करे


.
आपको 2 Digit का अंक मिलेगा।


.
दोनों अंकों को जोड़े ।अब ये नंबर आप को बताएगा कि आपको कहा निवेश करना है ।

.
1. जमीन


2. सोना


3. F.D.


4. Business


5. Shares


6. P.P.F.


7. R.D.


8. N.S.C.


9. बीबी को दे दो


10.Mutual Fund



11. Company Deposit


.
अगर अब भी ना मानो तो आपकी मर्ज़ी कोई और नम्बर. SELECT कर के फिर से देख लें।


?????

इस कल्कूलेशन का यदि किसी के पास तोड़ हो तो बताओ??????

—————————–

उत्तर प्रदेश में एक इंटरव्यू

इंटरव्यूवर : तुम्हारे पास ऐसा क्या अलग है जिसे देख कर हम तुम्हें नौकरी दें ?


कैंडिडेट : उठ कर खिड़की पर गया….गुटका थूकते हुए बोला…

*कट्टा देखे हो कभी ?*



?????

————————–

यह बहुत हाई लेवल का जोक है*


???
एक पागल ने मोबाइल की

दुकान से एक बेहद महंगा फोन चुरा लिया।

मालिक जो कहीं बाहर से लौट रहा था,

उसने उस पागल को पकड़ लिया। लेकिन जब

उसे पता चला कि चोर पागल है ..

तो उसने सोचा कि देखा जाये पागल

इतना महंगा फोन कैसे इस्तेमाल कर सकता है।

उसने पागल से कहा कि वह उस फोन को

ऑपरेट करके दिखाए।

पागल ने खुश होकर मोबाइल स्क्रीन को

टच किया, मगर कुछ नहीं हुआ…
तो वह बार-बार स्क्रीन को touch करने लगा


…. *Read more*

—————————————————

पत्नी ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसे तीन नाम सेव हुए मिले।


*1.* मेरी जन्नत

*2.* नसीबों वाली

*3.* जानेमन

“ज़ाहिर है ये देखकर उसका पारा सातवें आसमान पर चला गया, उसने फ़ौरन पहले नम्बर (मेरी जन्नत)

डायल किया तो दूसरी तरफ से उसकी अपनी मम्मी यानी (पति की सास) ने जवाब दिया।

फिर उसने दूसरा नम्बर (नसीबों वाली) मिलाया तो दूसरी तरफ से उसकी “छोटी बहन” ने जवाब दिया।

जब उसने हैरत से तीसरा नम्बर (जानेमन) कॉल किया तो उसका अपना फोन बज उठा।

“बीवी की आंखों में आंसू भर आए, उसे खुद पर इंतेहाई अफसोस हुआ के क्यों उसने अपने मासूम पति के किरदार पर शक किया ?
इसी पछतावे को कम करने के लिए उसने अपने प्यारे पति को अपनी बचत के सारे पैसे तोहफे में दे दिये।
.
.
पति ने उसी पैसे से अपनी कार की टंकी फुल कराई और कुछ तोहफे लेकर अपनी उस गर्लफ्रेंड के साथ मनाली चला गया….


जिसका नम्बर उसने अपने मोबाइल में
*भूरा वेल्डिंग वाला*
के नाम से सेव कर रखा था!

???????????



?‍♀️

*महिलाओं से छेड़छाड़ की पहली शिकायत मीना कुमारी ने की थी,*

*”इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा”*


*और साथ में तीन गवाह भी लाई थी,*


*”हमरी न मानो “बिरजवा” से पूछो”*


*”हमरी न मानो “रंगरेजवा” से पूछो”*


*”हमरी न मानो “सिपईया” से पूछो”*


*अगर समय पर कठोर कार्रवाई की होती तो ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग जाता!!*

?????????

मुंबई पुलिस ने बोर्ड लगाया

NO PARKING ZONE

PENALTY Rs.250/-

कोई आदेश मानने को तैयार नहीं था।लोग यहां तक

की बोर्ड के नीचे भी गाडियां लगा देते थे।


कुछ दिनों बाद उस स्थान से एक *बिहारी* गुजरा।

उसने सारा माजरा देखा और समझा। उसने बोर्ड में दो

परिवर्तन कर दिए। उसने बोर्ड से “No” और

“Penalty” को मिटा दिया। अब बोर्ड हो गया


PARKING ZONE


Rs 250/

अब लोगों ने वहां गाड़ी लगाना बन्द कर दिया है।

मुंबई पुलिस अब उस *बिहारी* को सम्मानित करने

के लिए ढूढ़ रही है। पर बिहारी का क्या सम्मान करना


*बिहारी* तो वैसे ही सम्मानित व्यक्ति होते हैं
??????????????

अब बहुत हुआ मुफ्त में मिला है तो कितना पढ़ोगे ?????

साभार :सोशल मीडिया

खतरनाक जोक्स