देश /डेस्क
मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक रखते समय मौके पर मौजूद था सचिन वाजे -एनआईए
उद्योग पति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने मिले विस्फोटक मामले में NIA को बड़ी सफलत मिली है ।NIA ने एक मर्सिडीज कार को बरामद किया है जिसमें से एजेंसी को 5 लाख रुपए नकद के साथ साथ नोट गिनने की मशीन और कुछ जले हुए कपड़े बरामद किए है ।बताया जाता है कि उक्त कार को सचिन वाजें चलाता था ।
वहीं एनआईए ने बताया कि सचिन वाजे के केबिन से परसों हुई रेड में एक लैपटॉप जब्त किया गया था, लेकिन उसका सारा डाटा पहले ही डिलीट कर दिया गया था। उससे उसके फोन के लिए पूछा गया तो उसने बताया कि उसने उसे कहीं छोड़ दिया है। लेकिन असल में उसने जानबूझकर फोन फेंका है ।NIA ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाजे अपने सिर को बड़े रूमाल से ढंकते हुए देखा जा सकता है ताकि कोई उसे पहचान न सके।
अपनी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे को छुपाने के लिए उसने बड़े साइज का कुर्ता-पजामा पहना था ना कि पीपीई ।मालूम हो कि सचिन वाजे 25 मार्च तक NIA की हिरासत में है और सचिन के खिलाफ मिल रहे सबूतों के बाद उसपर शिकंजा कसता जा रहा है। वहीं इस मामले में कई और पुलिस अधिकारी भी एनआईए के रडार पर है जिनपर गाज गिर सकती है ।दूसरी तरफ नित नए खुलासे के बाद महाराष्ट्र की उद्भव सरकार की भी मुश्किल बढ़ चुकी है और इसे लेकर सीएम उद्भव ठाकरे ,महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख एवं मुंबई पुलिस कमिश्नर की भी बैठक हुई है ।सरकार के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी हटाया जा सकता है साथ ही गृह मंत्री को भी बदलने की चर्चा जोरो पर है ।