बंगाल :बीजेपी ने खेला बड़ा दांव ,आरक्षण से वंचित पिछड़े हिन्दुओं को जेपी नड्डा ने की आरक्षण देने की घोषणा

SHARE:

बंगाल /डेस्क

बंगाल के कौतुलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर जम कर गरजे । श्री नड्डा ने यहां बड़ा चुनावी दांव भी खेला है और पिछड़े हिन्दू जातियों को आरक्षण देने की बात कही है ।श्री नड्डा ने यहां महेशिया, तेली सहित अन्य जातियों को आरक्षण देने की बात कही है ।वहीं श्री नड्डा ने बाटला कांड के बाद ममता बनर्जी द्वारा राजनीति से संन्यास लेने की कहीं गई बात पर भी घेरा ।

श्री नड्डा ने कहा कि 13वर्ष पहले बाटला हाउस में एक एनकाउंटर हुआ था।इसमें 1आतंकी आरिज खान गिरफ्तार हुआ था तब ममता दीदी ने कहा था कि ये मुठभेड़ फेक है ये सच्चा होगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी।कोर्ट ने आदेश दिया है कि आरिज को फंसी होनी चाहिए। ममता दीदी आप राजनीतिक से कब संन्यास ले रहीं? श्री नड्डा ने यही नहीं रुके और उन्होने कहा ममता दीदी अभी चंडी पाठ कर रही हैं लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत ।

श्री नड्डा ने कहा कि ममता दीदी ने कहा खेला होबे लेकिन ममता दीदी अब आप का खेला शेष होगा । श्री नड्डा ने कहा कि ममता जी ने दुर्गा विसर्जन और सरस्वती पूजा नहीं होने दी, लेकिन मुहर्रम के समय कोरोना के दौरान कर्फ्यू हटा दिया। लेकिन जब अयोध्या में शिलान्यास का समय आया तो क्यों कर्फ्यू लगा दिया?श्री नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण की नीति के कारण कई पिछड़ी जातियों को आरक्षण से वंचित रखा बीजेपी कि सरकार बनी तो आयोग का गठन कर पिछड़ी जातियां जो आरक्षण से वंचित है उन्हें भाजपा की सरकार आरक्षण देने का काम करेगी ।श्री नड्डा ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण का लाभ मुस्लिम समाज को दे दिया गया जो की दुर्भाग्यपूर्ण है । श्री नड्डा ने कहा कि ये पिछड़े के अधिकार का अतिक्रमण है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई