पटना / डेस्क
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3872 पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक आज 65 नए मामले मिले हैं। सबसे अधिक मामले 14 मामले दरभंगा से मिले हैं ।
बिहार में नए मिले मामलों में सीवान से 8, भागलपुर, कटिहार और बांका से 5-5 मामले, गया, किशनगंज और नवादा से 4-4 मामले, समस्तीपुर से 3, जमुई, वैशाली और पटना से 2-2 मामले, नालंदा और जहानाबाद से 1-1 मामले मिले हैं ।मालूम हो कि किशनगंज में एक साल का एक बच्चा भी संक्रमित पाया गया है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 243