भारतीय सुरक्षा बलो को अब मिलेंगे स्वदेशी उत्पाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार की कैंटीन से 1000 से ज्‍यादा विदेशी उत्‍पादों को बिक्री बंद कर दी गई है।

देश /डेस्क

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार की कैंटीन से 1000 से ज्‍यादा विदेशी उत्‍पादों को बिक्री बंद कर दी गई है। मालूम हो कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के दौरान स्वदेशी पर जोर देने की अपील की थी। अब इसका असर देखने को भी मिलना शुरू हो गया है।

केपीकेबी द्वारा माइक्रोवेव ओवन से लेकर फुटवियर और ब्रांडेड उत्पादों जैसे टॉमी हिलफिगर शर्ट सहित 1000 से अधिक आयातित उत्पाद को हटा दिया है । अब ये विदेशी उत्‍पाद केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार  में उपलब्ध नहीं होंगे।

इन विदेशी उत्‍पादों की जगह अब कैंटीन में स्वदेशी उत्पाद दिखाई देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक केपीकेपी ने सभी उत्पादों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है।  पहली श्रेणी- उत्पाद विशुद्ध रूप से भारत में निर्मित, दूसरी श्रेणी -रॉ सामग्री आयातित, लेकिन उत्पाद भारत में निर्मित और तीसरी श्रेणी- विशुद्ध रूप से आयातित उत्पाद शामिल हैं।

मालूम हो कि केंद्रीय पुलिस कैंटीन सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, एनएसजी और असम राइफल्स में सेवारत लगभग 10 लाख कर्मियों के लगभग 50 लाख परिवार के सदस्यों को पूरा करने के लिए उत्पाद बेचते हैं।

भारतीय सुरक्षा बलो को अब मिलेंगे स्वदेशी उत्पाद