किशनगंज :34 दिनों तक 59 पालियों में सम्पन्न हुई इग्नू परीक्षा
, 648 कोर्स में 4390 परीक्षार्थियों के लिए किए इंतज़ाम

SHARE:


■ कुल 3495 परीक्षार्थी इस परीक्षा में हुए शामिल

किशनगंज /प्रतिनिधि


इग्नू दिल्ली मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालय, सहरसा के निर्देश पर विगत 08 फरवरी से स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र- 86011 में शुरू हुई इग्नू परीक्षा शनिवार को पूरे 34 दिनों के बाद सम्पन्न हुई।बता दे कि कोरोना के कारण दिसम्बर 2020 की सत्रांत परीक्षा लंबित हुई थी।अंतिम दिन पहली पाली में अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र में एमए व एमकॉम सहित ग्रेजुएशन की परीक्षा में 17 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 07 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 20 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 05 अनुपस्थित रहे।







समन्वयक-सह-केन्द्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि 34 दिनों की अवधि में कुल 59 पालियों में इग्नू परीक्षा हुई। इस अवधि में कुल 648 कोर्स में 4390 परीक्षार्थियों के लिए इंतज़ाम किए गए। कुल 3495 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा व वीक्षकों की कड़ी निगरानी थी। इसके अलावा क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल बेग ने बारी-बारी दो-दो ऑब्ज़र्वर प्रतिनियुक्त किए थे। प्रो. अनन्त कुमार ठाकुर और डॉ. अरविन्द दास यहां आब्जर्वर बनाए गए थे।


डॉ. प्रसाद ने बताया कि इसी अवधि में इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित हुईं, किन्तु जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष सहित एसडीओ शाहनवाज़ अहमद नियाज़ी के प्रशासनिक सहयोग एवं प्रधानाचार्य प्रो. उदय चन्द यादव की मदद से इग्नू परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न हुई। इसके लिए वे डीएम, एसपी, एसडीओ व प्रधानाचार्य के आभारी हैं। समय-समय पर मार्गदर्शन के लिए क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बेग के प्रति भी केन्द्राधीक्षक डॉ. प्रसाद ने आभार व्यक्त किया।






सबसे ज्यादा पड़ गई