बिहार : उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त,तस्कर फरार

SHARE:

बिहार /बक्सर

उत्पाद विभाग ने जिले के चौसा महादेव घाट से नाव के सहारे बक्सर में लायी गई करीब 1143 बोतल विदेशी एवं देशी शराब को बरामद किया है. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.


इस मामले में उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि चौसा के महादेवा घाट पर यूपी से नाव के सहारे बक्सर में शराब लायी जा रही है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हैदर अली और रंजीव झा के नेतृत्व में महादेवा घाट पर छापेमारी की गयी. जहां पुलिस को देखते ही तस्कर भाग निकले. पुलिस ने जब झाड़ी की तलाशी ली तो झाड़ी से 1143 बोतल शराब बरामद हुआ. पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही सभी घाटों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.होली से पहले तस्कर बड़ी संख्या में शराब जमा करने में जुटे हुए है। लेकिन विभाग की सक्रियता से असफल होते दिख रहे हैं ।जरूरत है और सतर्कता बरतने की ताकि अवैध शराब तस्करों पर पूरी तरह अंकुश लग सके।

सबसे ज्यादा पड़ गई