देश/डेस्क
देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और एक बार फिर देश में सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख के पार पहुंच चुकी है ।महाराष्ट्र ,केरल,राजस्थान,दिल्ली सहित कई राज्यो में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद लोग भयभीत है ।महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर सहित कई जिलों में लॉक डाउन लगा दिया है एवं अन्य राज्यो में भी जरूरी सेवाओं को छोड़ कर पुनः लॉक डाउन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 24,882 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,33,728 पहुंच चुकी है । वहीं 140 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,446 हो गई है।
वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,02,022 है और बीमारी से अभी तक 1,09,73,260 लोग ठीक हो चुके है ।स्वास्थ मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कुल 2,82,18,457 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई हैं।देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,58,39,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,40,635 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।
