किशनगंज :मक्के की खड़ी फसल को अज्ञात बदमाशो द्वारा काट कर किया गया बर्बाद ,किसान ने करवाई की मांग की

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर प्रखंड क्षेत्र के गाछपाड़ा पंचायत के नया टोला गाछपाड़ा गांव में देर रात अज्ञात लोगों ने करीब 1 एकड़ खेत में लगे मक्का की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देने से इलाके में चर्चा का माहौल । वहीं दूसरी तरफ पीड़ित किसान डॉक्टर नियाजउद्दीन सहित उनके पूरा परिवार रो-रो कर परेशान है। नया टोला गाछपाड़ा निवासी पीड़ित किसान डॉक्टर नियाजउद्दीन ने बताया कि कर्ज लेकर करीब एक एकड़ खेत में मक्का का फसल लगाया था लेकिन देर रात किसी अज्ञात लोगों ने दुश्मनी से फसल को पूरी तरह काटकर ध्वस्त कर मक्का के फसल को नष्ट कर दिया।






पीड़ित किसान ने कृषि विभाग तथा पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाया है।वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मामले की जांच उपरांत विभागीय दिशा निर्देशानुसार उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ‌। वही लहराते मक्का के फसल को अज्ञात लोगों द्वारा हथियार से काटकर बर्बाद कर देने से इलाकों में चर्चा का माहौल उत्पन्न हो गया है साथ ही साथ अन्य किसानों में भी बेचैनी छाने लगी है कि उनके भी फसल को लोग इस तरह से काट कर बर्बाद ना कर दे। वही ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दूसरे पर उचित कानूनी कार्यवाही करने का पुलिस प्रशासन से मांग किया है।






सबसे ज्यादा पड़ गई