कोलकाता /डेस्क
कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य कि सीएम ममता बनर्जी सहित सीपीएम एवं कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और अशोल परिवर्तन का नारा दिया है ।पीएम मोदी यहां जम कर गरजे और आर नोए का नारा दिया ।
कहा भ्रष्टचार और नहीं ,बेरोजगारी,हिंसा, कट मनी,आतंक,तुष्टिकरण,अन्याय और नहीं और नहीं ।पीएम ने कहा राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है।बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है।
बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके।बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया।बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। पीएम ने कहा बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया।
ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं।
दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है,
एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है,
तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है।ये मेरा सौभाग्य है कि आज इस ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड पर मुझे फिर एक बार आपके आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला है।पीएम ने कहा ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है ।
ये कोलकाता, बंगाल पूरे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा स्थली है।बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो।इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है।लेकिन ये ग्राउंड, बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने वालों का भी गवाह रहा है।पीएम ने कहा बंगाल की भूमि को चौबीसों घंटे हड़ताल और बंद में झोंक देने वालों की नीतियां और साजिशें भी इस ग्राउंड ने देखी हैं।बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था।राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर उन्होने जम कर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया।
इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा।इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया।यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया।पीएम ने कहा इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है।आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का प्रदेश भर में निरंतर आशीर्वाद बनाये रखना।
पीएम ने कहा सामान्य मानवी हो, बंगाल के बौद्धिक जन हो, कला जगत के लोग हों, सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसा रहे हैं।आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा।पीएम ने कहा कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है।भारत माता के आशीर्वाद से, सोनार बांग्ला का संकल्प जरूर सिद्ध होगा।उन्होंने कहा यहां आया एक एक व्यक्ति, हमारी माताएं-बहनें-बेटियां, बंगाल का युवा, आज बंगाल में आशोल परिवर्तन के लिए आया है।मैं इस ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं।
विश्वास, बंगाल के विकास का।विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का।विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का, उद्योग बढ़ने का।विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का।पीएम ने कहा ऐसा बंगाल जहां 21वीं सदी का आधुनिक Infrastructure हो, ऐसा बंगाल जहां गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले।पीएम ने कहा आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां हर क्षेत्र, हर वर्ग की विकास में बराबर की भागीदारी होगी।आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां युवाओं को शिक्षा और रोज़गार के पर्याप्त अवसर मिलें।
ऐसा बंगाल जहां लोगों को पलायन करने पर मजबूर न होना पड़े, ऐसा बंगाल जहां व्यापार और कारोबार फले-फूलें, जहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए।पीएम ने कहा कि आज जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल बहुत अहम हैं।इन 25 वर्षों की शुरुआत का पहला पड़ाव, ये विधानसभा चुनाव हैं।पीएम ने कहा अगले पांच वर्षों में बंगाल का विकास, अगले 25 वर्षों के विकास का आधार बनाएगा।इसलिए इस बार आप सिर्फ बंगाल में सरकार बनाने के लिए वोट नहीं देंगे, लेकिन बंगाल को बनाने के लिए, बंगाल को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए वोट डालेंगे।कोलकाता तो City of Joy है।कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं।
ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे City of Future ना बनाया जा सके।उन्होने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं।ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी।यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी।पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जाएगा।इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जाएगा।पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है।हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं।इसलिए हम असोल पोरिवर्तन की बात कर रहे हैं।





























