किशनगंज : कोविड-19 टीकाकरण को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख बिंदेश्वर प्रसाद साह,प्रखंड विकास पदाधिकारी गुजारी कुमार पंडित, अंचलाधिकारी अजय चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर प्रसाद,थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव,आयुष चिकित्सक वाई सिंह शामिल हुए, बैठक का मुख्य उद्देश्य 45 से 59 वर्ष के व्यक्ति जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी,सांस की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति है उसका का निशुल्क वेक्सिनेशन करने को लेकर किया गया।

टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी बिलारी कुमार पंडित ने बताया कि सेहत इंसान के लिए बहुत कुदरत की तरफ से अनमोल तोहफा है,इसकी जिम्मेदारी हमारी है,सरकार की तरफ से अन्य सभी बीमारी की तरह कोरोना से बचाव के लिए 45 से 59 वर्ष के लोगो को कोविड19 का वैक्सीन निशुल्क लगाया जाएगा।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि डायबिटीज हाइपरटेंशन किडनी एवं सांस की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति थे टेढ़ागाछ स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कमाती में अपना आधार कार्ड साथ में लेकर और कोविड19 का वैक्सीन निशुल्क लगाए।8 मार्च महिला दिवस के उप लक्ष्य में वेक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। जिसमें 45 से 50 वर्ष की महिला को कोविड-19 वैक्सीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई