बिहार : बेखौफ अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर लूट लिए 14 लाख से अधिक रुपए ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

बिहार /नवादा

अपराधियों ने बैंक में घुसकर दिनदहाड़े 14 लाख 45 हजार रुपए लूट कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है जहा बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बैंककर्मियों के मुताबिक 6 की संख्या में पहुंचे नकाब पोश अपराधियों ने ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है ।






बैंक कर्मियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे 2 बाइक पर सवार 6 नकाबपोश अपराधी आए। इनमें से 4 बैंक के अंदर घुस गए और बाकी 2 बाहर निगरानी कर रहे थे। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद कैशियर से लॉकर की चाबी छीनकर उसमें रखे कैश निकाल लिए। अपराधियों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों से भी लूटपाट की और फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई।

बैंक का CCTV फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे, इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, बैंक में हुई वारदात की जांच की जा रही है। बैंक और उसके आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।






सबसे ज्यादा पड़ गई