देवघर : महाशिव रात्रि पूजा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक,दिए गए कई निर्देश

SHARE:

झारखंड /देवघर

देवघर समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि को लेकर बैठक आयोजित की गई।बैठक में बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीओ दिनेश कुमार यादव , पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष सहित कई विभागीय अधिकारी सम्मिलित हुए।इस दौरान कोविड नियमों के अनुपालन, सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर व विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।






इस दौरान उपायुक्त ने बाबा बैधनाथ मंदिर में बिजली पानी व स्वास्थ्य की सुविधा से संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।साथ ही बाबा मंदिर व आसपास थर्मोकोल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया एवं बाबा मंदिर को थर्मोकोल मुक्त बनाने में सभी को अपना सहयोग देने की अपील उन्होंने की । इसके अलावे महाशिवरात्रि को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पार्किंग व्यवस्था के अलावा बाबा मंदिर, क्यू काॅम्प्लैक्स व मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों सहित रूट लाईन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।






सबसे ज्यादा पड़ गई