चोरी करने आये चोर की वेंटिलर में दम घुटकर मौत ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

कॉस्मेटिक की दुकान में चोरी की नीयत से वेंटिलर से घुस चोरी करने की कोशिश,करंट से भी चोर की मौत का लोग लगा रहे कयास पुलिस मौके पे पहुची

कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के हरीगंज चौक पर कॉस्मेटिक की दुकान में एक चोर की चोरी करने की नाकाम कोशिश में वेंटिलर में दम घुटकर मौत हो गयी दुकान का मालिक जब सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि वेंटिलर से चोर का आधा शरीर बाहर लटका हुआ है घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना देकर बड़ी मसक्कत से वेंटिलेटर में फंसे चोर के शरीर को किसी तरह बाहर निकाला ।

लोग ये भी कयास लगा रहे है कि चोर संभवतः वेंटिलेटर से चोरी करने के लिए घुसने के दौरान करंट का शिकार हुआ और उसकी मौत हो गयी फिलहाल मौके पे पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।

लेकिन चोरी के लिए वेंटिलेटर से चोर के घुसने के दौरान वेंटिलेटर में फंस कर चोर की मौत शायद ये पहली घटना है फिलहाल दुकान का सारा सामान सुरक्षित है है और चोर किस इलाके का है पुलिस उसकी पता करने की कवायद में जुटी है ।

चोरी करने आये चोर की वेंटिलर में दम घुटकर मौत ।

error: Content is protected !!