कटिहार / रितेश रंजन
निजी मदरसा में रह रहे है प्रवासी श्रमिक । सभी लौटे है दिल्ली ,मुंबई ,गुजरात से ,सुविधा नहीं मिलने का लगाया आरोप ।
कटिहार बिना जांच पड़ताल के 60 प्रवासी मजदूर विगत एक सप्ताह से नीजी स्तर से मदरसा मे रह रहे है,जो कि रेड जोन सूरत,मुम्बई,चेन्नई से बस से यात्रा कर सुखासन कटिहार पहुँचे है

प्रवासी मजदूर सूरत से आए अब्दुल रहीम, शमीम अख्तर आदि ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बस के द्वारा कटिहार पहुँचे हैं जहाँ हमसभी का कोई स्क्रिनिग टेस्ट आदि नहीं हुआ, हम सभी जब बरारी आये तो सुखासन स्थित कोरनटाइन सेंटर मध्य विद्यालय बालूघाट रहने के लिए पहुँचे तो सेंटर प्रभारी ने कहा कि यहाँ जगह फूल है रहने का कोई व्यवस्था नहीं है ।
श्रमिकों ने बताया कि फिर हम सभी गांव पहुँचे तो गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया जिस पर हम सभी ने गांव वाले से अनुरोध किया कि हम सभी को कही एक जगह रखा जाय,प्रवासी मजदूरों ने इस दौरान जिला पदाधिकारी से अपील किया कि हम सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाय साथ ही हम सभी को सभी प्रकार की दैनिक उपयोग में आने वाले सामग्री सहित भोजन पानी उपलब्ध कराई जाय।