देश :पॉप स्टार रिहाना ने किया हिन्दू आस्था से खिलवाड़ ,रिहाना समर्थकों में चुप्पी ,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए

SHARE:

देश /डेस्क

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर सुर्खियों में आई पॉप स्टार रिहाना ने अब हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ किया है ।मालूम हो कि रिहाना ने अर्धनग्न तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया है और उक्त तस्वीर में वो भगवान गणेश का लॉकेट पहने हुए है ।तस्वीर इतनी गन्दी है कि हम उसे यहां साझा नहीं कर सकते ।






पॉप स्टार रिहाना उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब बीते दिनों उसने किसान आंदोलन की एक खबर को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए कहा था कि हम इसकी चर्चा क्यों नहीं कर रहे है ।जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने उसकी टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी ,साथ ही भारत के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं अभिनेता ,अभिनेत्रियों ने भी रिहाना को हस्तक्षेप ना करने की सलाह दी थी ।लेकिन कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने उसका समर्थन किया था और कांग्रेस नेताओ ने बयान दिया था कि एक लड़की से केंद्र सरकार डर गई है ।

फोटो शेयर करते हुए रिहाना ने लिखा- when PopcaanMusic said “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl”.

 रिहाना की तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा, ‘मैंने देखा नहीं है पर भारत में सनातन धर्म बहुत ही सहिष्णु है. बहुत ही धैर्यवान है, जिसका नाजायज फायदा फिल्म बनाने वाले, एडवर्टाइजमेंट करने वाले, टुकड़े- टुकड़े गैंग वाले जिनको जो मन होता है वो हमारी देवी देवताओं को लेकर कटाक्ष कर जाते हैं । लेकिन कभी कोई दूसरे धर्म का कोई स्केच कर देता है तो पूरी दुनिया में तहलका मच जाता है. ये हमारे धैर्य की परीक्षा है हमारे यहां धैर्य भी है अति सर्वत्र वर्जित. अब परीक्षा धैर्य की नहीं लेना चाहिए क्योंकि अति सर्वत्र वर्जित होता है.’






अब सवाल उठता है कि रिहाना ने जिस तरह से हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ किया है उसका समर्थन कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टी करते है ।रिहाना द्वारा इस तरह से हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ करने पर देश भर में नाराजगी है और केंद्र सरकार से रिहाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग लोग कर रहे है ।हमारी कोशिश है कि पूरे मामले पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया लेने की ताकि अब रिहाना को लेकर उनके क्या विचार है वो सामने आ सके ।न्यूज लेमन चूस कांग्रेस नेताओ से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है जैसे ही संपर्क होता है हम आप को उनके विचारो से अवगत करवाएंगे ।






मामला सामने आने के बाद रिहाना समर्थकों में चुप्पी है वहीं वीएचपी ने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई