किशनगंज :बहादुरगंज के तीन पैक्सो में हुए चुनाव का परिणाम हुआ घोषित , विजयी प्रत्याशियों को दिया गया प्रमाण पत्र

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीनो पैक्सों में हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता एव ऑब्जर्वर अजय कुमार की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ किया गया।सर्वप्रथम चंदवार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एव कार्यकारिणी सदस्यों का मतों की गिनती प्रारंभ की गई।






जिसमे की मो एजाज आलम ने कुल 642 मत प्राप्त किये एवम 370मतों से जीत हासिल की।वहीं दूसरी स्थान पर सितारा बेगम ने कुल 272 मत प्राप्त किये हैं, तीसरे स्थान पर सनजिला बेगम ने 243 मत एवम चौथे स्थान पर मेहराज आलम ने 30 मत प्राप्त किये हैं।साथ ही साथ चंदवार पंचायत में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मो अनीस,इकबारी बेगम,मजाहिर आलम,समीमा खातून एवम रहीमुद्दीन विजयी घोषित हुए।

देसियाटोली पंचायत में अध्यक्ष पद पर रिजवान आलम ने 480 मत प्राप्त किये एवम 92 मतों से जीत हासिल किया।वहीं दूसरे स्थान पर मो असफाक आलम 388 मत प्राप्त किये एवम अब्दुल गफ्फार ने 157 मत प्राप्त किये।वहीं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मुश्तरी बेगम,नसीमा खातून,साह आलम, मतिर्रह्मान,एवम साबिर आलम विजयी घोषित हुए।






वहीं निशन्द्रा पंचायत में अध्यक्ष पद पर अमेरुल हक ने 362 मत प्राप्त किये एवम अपने प्रतिद्वंदी साथी से 105 मतों से विजयी घोषित हुए।दूसरे स्थान पर मुनाजीर आलम ने 257 मत प्राप्त किये एवम मो असलम ने 176 मत प्राप्त किये।साथ ही साथ निशन्द्रा पंचायत में पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों की जीत निर्विरोध पूर्व में ही हो चुका है ऊक्त बातों की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने कही।






मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ऑब्जर्वर अजय कुमार एव बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर मुख्य रूप से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार,प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश लाल विश्वाश,एजीएम रणबीर सिंह एवम प्रखंड कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मी मौजूद रहे।






सबसे ज्यादा पड़ गई