पति से फ़ोन पे बातचीत के दौरान हुई विवाद में पत्नी ने खाया जहर,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत ,इलाके में सनसनी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार / रितेश रंजन

पति से फोन पर विवाद होने के बाद महिला ने जहर खाकर दी अपनी जान पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा कटिहार सदर अस्पताल घटना कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव क्षेत्र की है जहां गुरुवार की शाम गुलशाना खातून अपने पति मोहम्द इस्लाम जो गुवाहाटी में काम करते हैं । उनसे फोन पर बात हो रही थी इस दौरान फोन में ही उन दोनों के बीच काफी विवाद उत्पन्न हो गया इस विवाद में महिला ने जहर खा ली उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था कई कुछ घंटों के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों के द्वारा उसे उप स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया जहां से उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।

इलाज के लिए लाने के क्रम में ही महिला की मौत हो गई । इस घटना की सूचना कदवा पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है फिलहाल उस महिला के मौत के कारणों का पुलिस जांच कर रही है ।

पति से फ़ोन पे बातचीत के दौरान हुई विवाद में पत्नी ने खाया जहर,अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत ,इलाके में सनसनी