प्रवासियों के खाने में मिला कीड़ा, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हुआ हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार / रितेश रंजन

कटिहार के फलका प्रखंड क्षेत्र के बरेटा क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुरुवार की दोपहर के खाना में कीड़ा मिलने से प्रवासियों ने हो-हल्ला करते हुए खाना खाने से इंकार कर दिया तथा खाना में कीड़ा मिलने से रुष्ट होकर कई प्रवासी इस बात पर अड़े थे कि अब हम लोगों को छुट्टी दे दी जाए ताकि हम लोग अपने घर पर सही खाना खा सकें।

प्रवासी आनंद पवन, जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, बुद्धन कुमार, गोकुल कुमार, मिथुन राज आदि ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में जब खाना दिया गया और जब हम लोग खाने बैठे तो भोजन में कीड़ा मिला। कीड़ा देख लेने के बाद खाना खाने का दिल नहीं किया और हम लोगों ने खाना खाने से इंकार कर दिया। वही प्रवासी लोग को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हो हंगामा करने लगे। और कहीं पर वासियों के द्वारा खाना को फेंक दिया गया। और सभी प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी देने की बात करने लगे। प्रवासियों का आरोप था कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मीनू के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है।

खाना बनाने के समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है अगर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता तो आज खाना में कीड़ा नहीं मिलता। श्रमिको का आरोप था कि इससे पूर्व भी खैनी का चूना और कीड़ा मिला था। जिसकी शिकायत क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे पदाधिकारियों से की गई थी। बावजूद इसके खाना बनाने के समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण आज फिर खाना में कीड़ा मिला।

वही बरेटा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार एवं पु० अ० नि० अली शेर खान के द्वारा आक्रोशित प्रवासियों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा फिर आइंदा इस तरह की खाना में शिकायत नहीं मिलने का आश्वासन देने के बाद प्रवासी शांत हो गए।

मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी को सख्त हिदायत दिया है कि हर हाल में प्रवासियों को स्वच्छ और ताजा भोजन देने का निर्देश दिया गया है। शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

प्रवासियों के खाने में मिला कीड़ा, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हुआ हंगामा