Search
Close this search box.

अररिया में युवक की गोली मार कर हत्या ।जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /सुमन ठाकुर

अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।जानकारी के मुताबिक युवक गोड़राहा विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार का निवासी था ।

मृतक युवक  शिव शंकर कुमार उर्फ चिंटू यादव बुधवार की शाम अपने खेत में काम करने वाले मजदूरों को लाने के लिए गया हुआ था। वह रात में अपने घर लौट रहा था तभी बरियारपुर मोड़ के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सदलबल उक्त जगह पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन में जुट गई। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर मृतक के पिता ने थाना में एक आवेदन देकर उक्त घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात 10:00 बजे मेरे पुत्र शिव शंकर कुमार उर्फ सिंटू को घर से बुलाकर बरियारपुर के निकट गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।
बताया कि घटित घटना पूर्णियां से लौट रहे गुलशन यादव एवं कृत्यानंद यादव नरपतगंज थाना क्षेत्र के तामगंज निवासी ने मोटरसाइकिल के रोशनी में देखा कि मुंह पर कपड़ा बांधे हुए खड़ा था और विजय बाहरदार मेरे पुत्र पर गोली चला रहा था। वही प्रमोद मंडल, सर्वेश यादव के द्वारा लाठी से मारा जा रहा था। गोली की आवाज सुनकर डर से गुलशन यादव एवं कृत्यनन्द यादव दोनों टोला की ओर किसी तरह भाग कर आ गये तथा ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। तदोपरांत ग्रामीणों के घटना स्थल पर पहुंचा तो मेरा पुत्र खून से लथपथ सड़कपर गिरा पड़ा था। मृतक के पिता ने बताया कि मेरे पुत्र का ओप्पो मोबाइल जिसमें 2 सिम लगा हुआ था जिसका नंबर 620 36 96817 एवं 92 6227 2063 गायब था।
बताया कि 2 दिन पूर्व मेरे मृतक पुत्र को उक्त तीनों व्यक्ति के द्वारा जान मारने की धमकी दी गई थी। कहा कि मेरे पुत्र को अपराधिक षड्यंत्र के तहत बुलाकर मारा गया है। इधर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन के आधार पर जांचउपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अररिया में युवक की गोली मार कर हत्या ।जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?