कटिहार / रितेश रंजन
राजद विधायक ने पीड़ित परिवार से मिल कर तेजस्वी यादव से करवाई परिजनों की बात । विधायक ने दी आर्थिक मदद । राजद नेता तेजस्वी यादव ने फोन पर परिजनों से की बात
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से कटिहार आ रही थी मृतिका ,मुजफ्फरपुर में हुई मौत ,बच्चे मा के शवों के साथ खेलते मासूम आँचल में खोजते रहे मां का प्यार ,चार दिनों के बाद ट्रेन पहुची थी गुजरात के अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर ,परिजन का दावा भूख और प्यास से हुई अरमिना कि मौत
आखिरकार सिस्टम की भेंट चढ़ गई कटिहार के आजमनगर की अरमिना ,लोकडाउन के पहले अपने बहन और जीजा के साथ रोजगार की तलाश में अरमिना रोजी रोटी कमाने कटिहार के आजमनगर से गुजरात के अहमदाबाद गयी थी ।
लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण रोजी रोजगार छीन जाने के बाद अरमिना अपनी दो मासूम और अपनी बहन और जीजा के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुजरात से कटिहार के लिए रवाना हुई लेकिन बदकिस्मती और सिस्टम की बेरुखी ने ट्रेन को चार दिन मुजफ्फरपुर पहुचने में लगा दी ।
जहा अरमिना की मौत ट्रैन में हो गयी मासूम बच्चे अपनी माँ के शव के साथ उसके ज़िंदा होने के एहसास के साथ शव के पास खेलते रहे आखिरकार अरमिना के शव को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतारा गया और दो दिन बाद उसका शव कटिहार के आजमनगर पहुचा जहा उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार किया ।
लेकिन इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आड़े हाथ लेकर जम कर केंद्र और नीतीश सरकार पर अपनी भड़ास निकाली और पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये और दोनों मासूम बच्चे की पढ़ाई के साथ साथ उसके परिवार के एक शख्स को नौकरी देने का वादा किया नेता प्रतिपक्ष की और से कटिहार बरारी के राजद विधायक नीरज यादव जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सहयोग राशि भी दिया और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सीधी बात भी मोबाइल के माध्यम से करवाई तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया
1 thought on “बेबस और लाचार सिस्टम की भेंट चढ़ गई कटिहार के आजमनगर की अरमिना खातून ।”
मृतक के साथ सफ़र करने वाले मृतक की बहन और जीजाजी का बयान है कि खाना पीना का पूर्ण व्यवस्था था , अचानक तबियत ख़राब होने से मौत हुई , शैतान का असर था । मृतक के जीजाजी का बाइट यूटूब पे संभवतः मौजूद भी हो ।
Comments are closed.