किशनगंज : कार एवं मोटर साइकिल में हुई टक्कर ,बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज किशनगंज मुख्य मार्ग नटवापारा चौक के समीप कार एवम मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो वाई, जिससे कि मोटरसाइकिल चालक हुआ जख्मी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन बहादुरगंज किशनगंज मुख्य मार्ग पर नटवापारा चौक के समीप किशनगंज की ओर से आ रही एक कार एवम वहादुरगंज की ओर से जा रही एक मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़न्त हो गई।






जिसमें मोटरसाइकिल चालक जख्मी हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मरीज को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लायी एवम दुर्घटनाग्रस्त कार एवम मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रतर करवाई में जुट गई है।
घायल मोटरसाइकिल चालक की पहचान सूरज कुमार पिता महेंद्र प्रसाद लोढाबारी टेढ़ागाछ निवासी के रूप में हुई है।






सबसे ज्यादा पड़ गई