किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन पंचायतों में खाली पैक्स कार्यकारिणी के लिए नामांकन के अंतिम दिन आज अध्यक्ष पद हेतु 12 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है ।जबकि कुल सदस्यों के नामांकन पत्रों की संख्याओं का आंकलन कार्यालय के द्वारा किया जा रहा है ।जिससे उक्त चुनाव की पूरी तश्वीरें साफ होने की संभावना है ।
तीनों पैक्सों का चुनाव 15 फरवरी 2021 को होगा।जबकि अगले दिन 16 फरवरी को मतगणना की जाऐगी ।उक्त जानकारियां देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने दी है ।इन्होंने बतलाया है कि इस चुनाव को नियमानुकूल एवं निष्पक्ष बनाने के लिए सारी तैयारियां प्रगति पर है ।
जबकि बुधवार एवं गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं प्राप्त त्रूटियों की जॉंच की जाऐगी ।उक्त चुनाव के लिए सुरेश लाल विश्वास प्र.सांख्यिकी पदाधिकारी ,एवं प्रखंड श्रम पदाधिकारी विकास कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ।ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बनाया जा सके ।




























