देश : सीबीएसई 10वी और 12वी परीक्षा के तारीखों की हुई घोषणा ,देखिए डेटशीट

SHARE:

देश /डेस्क

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा की डेटशीट आज जारी कर दिया है ।मालूम हो कि 4 मई 2021 से परीक्षा शुरू होगी। बता दे की 10 वी की परीक्षा 4 मई से 21 मई तक होगी ।

देखिए 10वी का डेटशीट !






परीक्षा के तारीखों की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि परीक्षाओं की डेटशीट आपको मिल रही है इसके आधार पर आप मेहनत करेंगे। श्री पोखरियाल ने कहा आप ने कोरोना काल में भी दुनिया को बताया था कि भारत के छात्र हर परीक्षा को देने के लिए तैयार है ।

देखे 12वी का डेट शीट

बता दे की 4 मई से परीक्षा शुरू होगी और 11 जून तक परीक्षा चलेगी ।परीक्षा के तारीखों की घोषणा के बाद छात्र छात्राओं ने खुशी जाहिर की है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई