नक्सलबाड़ी : रामकृष्ण मिशन द्वारा जरूरतमंदों के बीच जूते का वितरण किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से रविवार को नक्सलबाड़ी अंतगर्त नक्सलबाड़ी दक्षिण रथखोला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों के बीच जूते का वितरण किया गया.






इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से नक्सलबाड़ी दक्षिण रथखोला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .

आयोजित इस कार्यक्रम में 210 जरूरतमंद लोगों के बीच जूते का वितरण किया गया. इस मौके पर समाजसेवी विधुत दास , नक्सलबाड़ी श्री राम कृष्णआश्रम के कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन , वीरेन कर्मकार व सहायक सचिव भास्कर राय आदि उपस्थित थे.






नक्सलबाड़ी : रामकृष्ण मिशन द्वारा जरूरतमंदों के बीच जूते का वितरण किया गया

error: Content is protected !!