नक्सलबाड़ी :ग्रामीणों की मदद से घायल हिरण को बचाया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी अंतर्गत देशबंधु पाड़ा में एक घायल हिरण को बचाया गया. बता दें रविवार को रिहायशी इलाके में एक घायल हिरण को ग्रामीणों ने देखा . इसके बाद घायल अवस्था में हिरण को देख ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी.

सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के कर्मी पहुंचे और उक्त हिरण को अपने कब्जे में ले लिया और उसका उपचार करा रहे हैं .वहीं हिरण मिलने की बात सुन गांव के सैकड़ों लोग उसे देखने के लिए जुट गए ।






नक्सलबाड़ी :ग्रामीणों की मदद से घायल हिरण को बचाया गया

error: Content is protected !!