Search
Close this search box.

किशनगंज :इंटर परीक्षा के कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन हेतु मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए कई निर्देश ,जिला पदाधिकारी हुए बैठक में शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

आज मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन संबंधित समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई।मुख्य सचिव ने पूर्व से निर्गत निर्देश के आलोक में कहा कि प्रश्न पत्र बीस मिनट पूर्व खोलना है साथ ही विंदुवार अलग अलग जानकारी दी गए जिसमें एक – एक वीक्षक को पचीस छात्रों की frisking की जवाबदेही देते हुए उनसे प्रमाण पत्र लेने के साथ 200 मीटर की परिधि में किसी के प्रवेश नहीं करने की जानकारी दी गई ।






वहीं BSEB द्वारा mobile app विकसित किया गया है ; केंद्राधीक्षक या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति उस App का इस्तेमाल करेंगे ; को छोड़कर कोई भी mobile केंद्र पर नहीं ले जाएंगे
5 आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर ली जाय.
6 कदाचार मे लिप्त वीक्षक / केंद्राधीक्षकों के विरुद्घ वैधानिक कारवाई की जाय. 7 प्रश्न पत्र खोले जाने की वीडियो ग्राफी कराएं का निर्देश दिया गया है ।
उक्त वीसी में जिलाधिकारी, किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।तद्नुसार यथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को डीएम ने दिया।






किशनगंज :इंटर परीक्षा के कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन हेतु मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए कई निर्देश ,जिला पदाधिकारी हुए बैठक में शामिल

× How can I help you?