सेनिटाइजर और क्वार्नटीन ही नहीं लॉक डाउन भी रखे जा रहे है बच्चो के नाम । प्रचलन में आए बीमारी से जुड़े नाम ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है ।आए दिन जहा बीमारी से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरह बच्चे बच्चियों का जन्म भी हो रहा है । भारत में कई ऐसे मामले सामने आए हैं पिछले दो महीनों में जब कहीं ट्रेन पर तो कहीं ऑटो पर महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया है ।भारत में महामारी के दौरान नवजात शिशुओं का जो जन्म हो रहा है उसमे दिलचस्प बात देखने को मिल रही है ।

फोटो गूगल से साभार

आप को मालूम होगा कि देश में जब आपात काल लगा था और बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव  को मिसा कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया तो उन्होंने अपनी बेटी का नाम मिसा भारती रखा था । यही नहीं देश में महा पुरुषों से जुड़े नामो का प्रचलन रहा हैै ।लेकिन अब कोरोना काल में जो नवजात जन्म ले रहे है उनका नाम उनके माता पिता लॉकडाउन , सेनिटाइजर , कोरोना रख रहे है ।

ऐसा ही मामला बिहार के कटिहार में एक सप्ताह पूर्व देखने को मिला था जहां स्टेशन पर नवजात को जन्म देने के बाद एक मां ने अपने बच्चे का नाम लॉक डाउन रखा था और अब दूसरा मामला सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दम्पत्ति ने जुड़वा बच्चे को जन्म देने के बाद उसका नाम क्वार्नटीन और सेनिटाइजर रखा है दम्पत्ति का कहना है कि लोगो को बीमारी से जागरूक करने के लिए उन्होंने यह नाम बच्चो का रखा है । आप को बाते हास्यास्पद लग सकती है लेकिन जिस तरह बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है उसमे आगे भी ऐसे नाम आप को सुनने को मिले तो अचरज वाली बात नहीं होगी ।

सेनिटाइजर और क्वार्नटीन ही नहीं लॉक डाउन भी रखे जा रहे है बच्चो के नाम । प्रचलन में आए बीमारी से जुड़े नाम ।