पटना /डेस्क
बिहार में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के 2968 मामले हैं जिनमें सिर्फ कल 231 कोरोना संक्रमित मिले हैं । पटना में 3, रोहतास में 35, मधुबनी में 31, खगड़िया में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, सहरसा और दरभंगा 12-12, पूर्वी चंपारण में 10, सुपौल में 8, शेखपुर में 7, सीवान में 5 गया और गोपालगंज में 4-4,नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, अररिया, सारण, वैशाली, सीवान, लखीसराय,जमुई, अरवल, और मधेपुरा में एक-एक संक्रमित मरीज हैं । जबकि बिहार में 14 लोगों की मौतें कोरोना से हो चुकी है।
Post Views: 457